क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंख की जगह शख्स ने लगा दी टॉर्च, निकलती है रोशनी, Video देखकर यूजर हैरान

Google Oneindia News

इंटरनेट ने दुनिया की तस्वीर बदल दी है। तकनीकी के आने और इसकी पहुंच ज्यादा लोगों तक होने से इनोवेटिव आइडियाज भी जमकर आ रहे हैं तो इन्हें जिंदगी में लागू करने वालों की भी कमी नहीं है। एक महाशय ने तो अपनी आंख को टॉर्च बना लिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां टॉर्च में, मतलब कि एक आंख से देखते हैं और दूसरी आंख से टॉर्च की रोशनी निकलती है। वैसे आप पूछेंगे कि आखिर आंख को टॉर्च में बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? आइए हम बताते हैं और इसका वीडियो भी दिखाते हैं।

कैंसर के चलते गंवानी पड़ी थी आंख

कैंसर के चलते गंवानी पड़ी थी आंख

इनका नाम ब्रायन स्टैनली है। ब्रायन को कैंसर के चलते अपनी एक आंख गंवानी पड़ी थी। लेकिन आंख भले ही गंवा दी हो वे इस बात को मानने को तैयार नहीं थे कि उनका एक अंग बेकार हो चुका है। उन्होंने फिर से इसे इस्तेमाल करने की सोची और फिर ऐसी चीज तैयार कि आज देखकर हर कोई आश्चर्य से भर जाता है।

खुद से तैयार की फ्लैशलाइट वाली आंख

खुद से तैयार की फ्लैशलाइट वाली आंख

उनकी आंख की कहानी बताने से पहले थोड़ा ब्रायन के बारे में जान लीजिए। ब्रायन प्रोटोटाइप मैकेनिस्ट हैं जो टाइटेनियम और सिबोर्ग (cyborg) आंख बनाते हैं। अपने बॉयो में उन्होंने खुद को सीएनसी प्रोग्रामर बताया है।

ब्रायन ने इंस्टा पर एक शॉर्ट क्लिप शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह कैंसर से आंख गंवाने के बाद उन्होंने इसे एक फ्लैशलाइट में बदल दिया है। उन्होंने क्लिप में इसकी खासियत भी दिखाई है। वीडियो की शुरुआत में उनकी आंख सामान्य दिखती है और तभी बायीं आंख में लाइट जल जाती है। यह मोबाइल की फ्लैश लाइट जितनी तेज दिखाई देती है। इसके बाद ब्रायन कमरे की लाइट ऑफ कर देते हैं जिसके बाद आंख से निकल रही रोशनी से कमरे में उजाला रहता है।

नाम दिया हेड लैंप

उन्होंने इसे हेड लैंप नाम दिया है। यह सीधे आंख में सेट है जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसके अलावा भी इसमें बहुत खूबी है जैसे यह गर्म नहीं होती। यह बैटरी से चलती है और एक बार चार्ज होने के बाद इसकी बैटरी 20 घंटे तक चलती है। ब्रायन दो सालों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

खूब देखा जा रहा वीडियो

खूब देखा जा रहा वीडियो

पेज पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो कौतूहल का केंद्र बन गया है। इसे अब तक 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं तो बड़ी संख्या में लोग कमेंट करके उनके टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ब्रो, इस हैलोवीन पर टर्मिनेटर को आसानी से रॉक कर सकते हैं। बता दें कि टर्मिनेटर हॉलीवुड की मशहूर फिल्म है जिसका मुख्य किरदार दूसरी दुनिया से आई एक मशीन होती है जो इंसान की शक्ल में होती है।

Viral Video: डॉक्टर ने एक-एक कर महिला की आंख से निकाले 23 लेंस, हैरान कर देगा वीडियोViral Video: डॉक्टर ने एक-एक कर महिला की आंख से निकाले 23 लेंस, हैरान कर देगा वीडियो

Comments
English summary
man set torch in place of eye after losing by cancer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X