क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स ने दिया अजब-गजब विज्ञापन, 'मुझे किराए पर रख लो अपने बच्चों का पिता, ये सब काम करूंगा'

मदर्स को बच्चों के लिए चाहिए 'किराए का पिता' तो इस शख्स से करें संपर्क

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आपने किराए पर घर, सामान, कार और जमीन लेने के बारे में तो सुना और देखा होगा, लेकिन कभी आपने सुना है कि, किराए पर बच्चों के लिए पिता भी मिलते हैं। वह भी बहुत सारी खूबियों के साथ। जी हैं ऐसा एक मामला ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला है। एक आस्ट्रेलियाई शख्स ने माताओं को किराए पर डेडी की सेवाएं देने की पेशकश की है। शख्स ने इस जॉब के लिए बकायदा एक विज्ञापन भी जारी किया है। ये फनी विज्ञापन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

न्यू साउथ वेल्स के जैक जेम्स ने डाला विज्ञापन

न्यू साउथ वेल्स के जैक जेम्स ने डाला विज्ञापन

न्यू साउथ वेल्स के जैक जेम्स ने कहा कि वह "ट्रकों से दूर जाने के लिए एक नया करियर तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी चलते मैंने इन सेवाओं की पेशकश की है। उन्होंने विज्ञापन में लिखा कि, क्या आपका बच्चा डैडी की एक्टिंग के लिए के लिए कहा रहा है, क्या उससे खेल खेलकर थक गए? क्या वह अपने बच्चों से पहले ड्रग्स और अपने साथी रखता है? तो किराए पर ले आए डैडी।

किराए के पिता का प्रति घंटे रेंट 30 डॉलर है

किराए के पिता का प्रति घंटे रेंट 30 डॉलर है

शख्स ने सोशल मीडिया पर किराए के डैडी की रेट लिस्ट भी शेयर की है। किराए पर पिता लेने का चार्ज 30 डॉलर प्रति घंटे है। इसके अलावा अगर आप रविवार को सुविधाएं लेते हैं तो शाम चार बजे के बाद इस पर 20 फीसदी सरचार्ज लगेगा। इतना ही नहीं रविवार को किराए पर पिता के तौर पर लिए गए शख्स को रात का खाना भी देना होगा। शख्स ने पेमेंट के लिए ऑनलाइन ट्रांजक्शन के कई ऑप्शन दिए हैं। विज्ञापन में किराए के डैडी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी अच्छी खासी लिस्ट है।

ये दी जाएंगी सेवाएं

ये दी जाएंगी सेवाएं

इसमें शामिल है...महीने में 1-2 वीकेंड, बच्चा कोई तीन एक्टिविटी चुन सकता है। तीन घंटे जिंदगी में काम आने वाली लाइफ स्किल को सिखाया जाएगा। जिसमें कार मेंटीनेस और लॉन साफ करने जैसे काम हैं। इसके अलावा बच्चे को स्कूल छोड़ने जाना और स्कूल से लाना किराए के पिता की जिम्मेदारी होगी। विज्ञापन यहीं समाप्त नहीं होगा उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एप्लीकेशन के अलग 'प्राइवेट टाइम' का मोलभाव किया जा सकता है, लेकिन यह तभी जब बच्चा सो गया हो या घर से बाहर हो। हालांकि कि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि, इस विज्ञापन के बाद जैक को कई ऑफर आया है या नहीं।

बेल्जियम ने जारी की क्रिसमस पार्टी की अजब-गजब गाइडलाइंस, सिर्फ 1 लकी मेहमान जा सकेगा बाथरूमबेल्जियम ने जारी की क्रिसमस पार्टी की अजब-गजब गाइडलाइंस, सिर्फ 1 लकी मेहमान जा सकेगा बाथरूम

English summary
Man Posts Unique Ad Offering His ‘Daddy Services’ for Families Who Need Temporary Father Figures
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X