
चट्टानों के बीच बैठी थी लड़की, तस्वीर देखी तो आनंद महिंद्रा ने लिख दी दिल जीतने वाली बात
नई दिल्ली, 27 जून। हिमाचल के पहाड़ियों के बीच बैठी लड़की की तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है। आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को रिट्विट करते हुए लिखा कि ये मेरी मंडे मोटिवेशन है। महिंद्रा के इस ट्विट बाद ये पोस्ट वायरल हो गई।

महिंद्रा के रिट्वीट के बाद वायरल हुआ ट्वीट
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के लिए काफी चर्चित रहते हैं। महिंद्रा सिर्फ फनी या फिर जुगाड़ू वीडियो और तस्वीर ही नहीं शेयर करते, वे मोटिवेशनल ट्वीट भी करते हैं। सोमवार को एक बेहतरीन फोटो ट्विटर यूजर ने शेयर की। जिसके बाद पोस्ट वायरल हो गई।

तस्वीर के साथ यूजर ने लिखी ये बात
फोटो साथ ट्विटर यूजर अभिषेक दूबे ने लिखा, 'आज मैं हिमाचल के स्टॉन इलाके की यात्रा पर था, इस छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखकर मुझे हैरानी हुई।' यूजर ने आगे लिखा कि मैं यह बता नहीं सकता कि मैं पढ़ाई को लेकर उसकी एकाग्रता देखकर कितना अचंभित रह गया। शानदार!'

ये मेरी संडे मोटिवेशन: आनंद महिंद्रा
यूजर के इस ट्वीट को सोमवार के दिन आनंद महिंद्रा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि ये मेरी मंडे मोटिवेशन है, जिसके बाद पोस्ट वायरल हो गया! दरअसल, इस फोटो को ट्विटर यूजर @iabhishekdubey1 ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए शेयर थी। जिसमें हिमाचल के स्टॉन (Staun) इलाके में छोटी सी बच्ची को अकेले बैठकर नोट्स लिखते हुए देखा जा सकता है।

महिंद्रा ने ट्विटर यूजर की करी प्रशंसा
इस तस्वीर को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा- 'सुदंर तस्वीर, अभिषेक। वह मेरी 'सोमवार की प्रेरणा' है।' उनके इस ट्वीट को अबतक साढ़े चार हजार लाइक्स और 233 रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
समुद्र
तट
के
किनारे
मिला
'एलियंस'
जैसा
जीव,
अब
लोगों
को
बना
रहा
मालामाल