क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: घुमक्कड़ कुत्ता बना सोशल मीडिया स्टार, मेट्रो-बस के सभी नियमों का करता है पालन

Google Oneindia News

इस्तांबुल, 9 अक्टूबर। घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं है, कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोगों को यह एहसास जरूर हुआ कि पूरे समय घर में नहीं रहा जा सकता। हालांकि महामारी तो मजबूरी है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों तुर्की का एक कुत्ता अपने घूमने के शौक को लेकर काफी चर्चा में है। यह कुत्ता कई जगह की सैर कर चुका है और वह एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करता है।

घुमक्कड़ कुत्ता बना सोशल मीडिया स्टार

घुमक्कड़ कुत्ता बना सोशल मीडिया स्टार

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्ट्रीट डॉग 'बोजी' नाम के इस कुत्ते का कोई मालिक नहीं है और वह अकेला ही इस्तांबुल समेत कई जगहों पर सार्वजनिक परिवहन के जरिए घूम चुका है। बोजी को मेट्रो, शिप, बस, फेरी, सबवे-ट्रेन्स में यात्रा करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं वह सभी नियमों का पालन भी करता है और बोजी जानता है कि उसे कहां उतरना है। ये घुमक्कड़ कुत्ता अब सोशल मीडिया स्टार बन गया है, लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी नियमों का करता है पालन

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी नियमों का करता है पालन

इंटरनेट पर बेजी की समझदारी के चर्चे हैं, उसके साथ रोजाना यात्रा करने वाले लोगों से भी उसकी अच्छी जान पहचान हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी तो नहीं मिली कि बोजी ने कब अपनी यात्रा शुरू की, लेकिन अब उसके ट्रिप्स को एक माइक्रोचिप के जरिए रिकॉर्ड किया जा रहा है, जो उसके शरीर पर ही लगाया गया है। सोशल मीडिया पर बोजी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करता दिखाई दे रहा है।

रोजाना 30 किलो मीटर सफर करता है बोजी

रोजाना 30 किलो मीटर सफर करता है बोजी

बोजी के घूमने के शौक को देखकर हर कोई हैरान है। रिपोर्ट के अनुसार बोजी एक दिन में औसतन 30 किलो मीटर का सफर तय करता है। अधिकारियों को उसके शरीर पर लगे ट्रैकिंग चिप से पता चलता रहता है कि बोजी कहां-कहां जा रहा है। कुछ दिन ट्रैक करने के बाद एक अधिकारी ने बताया कि बोजी एक दिन में लगभग 29 मेट्रो स्टेशनों पर चढ़ता-उतरता है। बोजी को देखकर लगता है कि उसका कोई मकसद है और वह कहीं जा रहा है।

ऐतिहासिक जगहों पर जाना है पसंद

ऐतिहासिक जगहों पर जाना है पसंद

सोशल मीडिया पर बोजी के नाम से ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया गया है, जहां उसके कई फॉलोअर्स भी हैं। बोजी को ट्रैक करने पर पता चला कि वह कुछ खास रूट्स का ज्यादा इस्तेमाल करता है, जिनमें ऐतिहासिक जगहों पर जाने वाली ट्रेन और मेट्रो लाइन शामिल हैं। मजे की बात तो ये है कि बोजी लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग जानता है, वह मेट्रो में चेकिंग के बाद इंतजार भी करना जानता है।

यह भी पढ़ें: आधे घंटे तक मालकिन को बचाने के लिए कोबरा से हीरो की तरह लड़ा कुत्ता, सांप तो मर गया लेकिन...

Comments
English summary
Istanbul Street dog Boji is fond of roaming travels in bus-metro watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X