क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आधे घंटे तक मालकिन को बचाने के लिए कोबरा से हीरो की तरह लड़ा कुत्ता, सांप तो मर गया लेकिन...

Google Oneindia News

भुवनेश्वर, 17 अगस्त: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक पालतू कुत्ते ने अपनी जान पर खेलकर जिस तरह से अपनी मालकिन की जान बचाई है, वह बेजुबानों की वफादारी की एक और मिसाल है। लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता पूरे आधे घंटे तक सांप से भिड़ा रहा और तब तक शांत नहीं हुआ जबतक सांप को मार नहीं दिया। इस दौरान उसकी मालकिन लगातार उससे पीछे हटने के लिए कहती रही, लेकिन वह नहीं माना। कुत्ते की मालकिन ने तुरंत फोन करके अपने बेटे को भी बुलाया और जबतक वो वहां पहुंचा, एक तरफ सांप मरा पड़ा था और दूसरी तरफ उसका प्यारा जेडी थककर बेसुध पड़ा था।

कोबरा ने महिला पर की थी हमले की कोशिश

कोबरा ने महिला पर की थी हमले की कोशिश

भुवनेश्वर के पोखरिपुट इलाके में सोमवार को एक ऐसी घटना घटी जिसके चर्चे लंबे वक्त तक चलेंगे। एक पालतू कुत्ते ने अपनी मालकिन को बचाने के लिए एक जहरीले कोबरा सांप के सामने इस तरह डटकर खड़ा हो गया कि उसे अपनी जान की बिल्कुल ही कोई परवाह ना रही हो। वह खतरनाक सांप घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी मालकिन और उसके बीच में 10 साल का जेडी आ गया था। जानकारी के मुताबिक मिनातिल पाल की नजर तब उस जहरीले कोबरा पर पड़ी जब वह घर की छत से ग्राउंड फ्लोर पर आ रही थी। उनपर नजर पड़ते ही सांप ने एक फुंफकार मारा और हमले के लिए फन तानकर खड़ा हो गया।

हीरो की तरह सांप से लड़ रहा था कुत्ता

हीरो की तरह सांप से लड़ रहा था कुत्ता

जैसे ही जेडी की नजर उस सांप पर पड़ी वह उसपर टूट पड़ा और उसने उसे अपनी मालकिन से दूर फेंक दिया। चार फीट लंबा सांप कहां हार मारने वाला था। उसने पलटकर उस लैब्राडोर नस्ल के कुत्ते पर हमला बोल दिया। मिनातिल छत पर जाकर लगातार कुत्ते को पीछे हट जाने के लिए बोल रही थी, लेकिन वह कोबरे के सामने डटा रहा। करीब आधे घंटे तक जेडी और सांप के बीच खूनी संघर्ष चला। कुत्ता सांप को दूर फेंक देता और वह पलटकर उसको डस लेता। मिनातिल कितना भी चिल्लाई वह पालतू कुत्ता हार मानने को तैयार नहीं था।

सांप को मारने के बाद कुत्ते की भी हुई मौत

सांप को मारने के बाद कुत्ते की भी हुई मौत

करीब 30 मिनट की खतरनाक लड़ाई के बाद उसने सांप को मार दिया और जेडी अपनी मालकिन की रक्षा करने वाला हीरो बन गया। थक कर वह भी जमीन पर निढाल होकर गिर पड़ा। मिनातिल ने फौरन बेटे को घर बुलाया, जो जेडी को शहीद नगर के वेटनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। लेकिन, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

न्यूरोटॉक्सिक जहर बना जानलेवा

न्यूरोटॉक्सिक जहर बना जानलेवा

स्नेक हेल्पलाइन के जेनरल सेक्रेटरी सुभेंदु मलिक ने कहा है कि जेडी ने फिर से साबित कर दिया है कि कुत्ते अपने मालिक के लिए जान तक दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 'लड़ाई के दौरान कुत्ते को भी कोबरा ने काट लिया था और न्यूरोटॉक्सिक जहर उसके लिए घातक साबित हुआ।'

इसे भी पढ़ें- गुस्से में शख्स ने जहरीले सांप को काट लिया, सांप की हो गई मौतइसे भी पढ़ें- गुस्से में शख्स ने जहरीले सांप को काट लिया, सांप की हो गई मौत

बारिश के चलते बिलों से निकल आते हैं सांप

बारिश के चलते बिलों से निकल आते हैं सांप

बता दें कि ओडिशा देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां पिछले 20 वर्षों में सर्पदंश से मौतों की 70 फीसदी घटनाएं हुई हैं। गर्मी और बरसात सांप के हिसाब से सबसे खतरनाक समय माना जाता है। बरसात में कई बार सांपों के ठिकाने में पानी घुस जाता है, जिसके चलते वह नए जगहों की तलाश और खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं। लेकिन कई बार यही मानव और पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो जाता है। (दूसरी तस्वीर के अलावा बाकी प्रतीकात्मक)

Comments
English summary
In Odisha's Bhubaneswar, a pet dog clashed with a snake to save its mistress, the cobra died and that animal also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X