क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक मामूली छात्र ने अपनी सेल्फी बेचकर कमाए 7 करोड़ से ज्यादा, सारी दुनिया हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जनवरी: क्या आप अपनी सेल्फी बेचकर लाखों कमा सकते हैं? ज्यादातर लोगों के लिए इसका जवाब होगा- नहीं, लेकिन अब इंडोनेशिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मामूली से छात्र ने अपनी फोटो बेचकर करोड़ों कमाए। उसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। साथ ही लोगों के मन में सवाल है कि आखिर उसकी फोटो में ऐसा क्या था, जो वो करोड़पति बन गया।

एनएफटी के जरिए बिक्री

एनएफटी के जरिए बिक्री

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इंडोनेशियाई कॉलेज के छात्र ने नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) के जरिए करोड़ों कमाए हैं। इसके तहत उनसे अपनी सेल्फी के डिजिटल राइट्स बेचे हैं। छात्र की पहचान सुल्तान गुस्ताप अल घोजाली के रूप में हुई, जो सेमारंग इलाके का रहने वाला है। साथ ही वो शहर की एक यूनिवर्सिटी से कंफ्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है। उसका ये कारनामा देख सभी हैरान हैं।

22 साल है उम्र

22 साल है उम्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने पिछले पांच सालों से लगभग हर दिन अपने कंप्यूटर के सामने बैठकर तस्वीर ली। इस तरह उसकी 1000 से ज्यादा सेल्फी हो गई थी। इसके अलावा उसने ग्रेजुएशन डे के दिन एक टाइमलैप्स वीडियो बनाने की भी योजना बनाई थी। 22 साल के इस छात्र ने जब ब्लॉकचेन तकनीकि के बारे में सीखा तो उसने अपनी सेल्फी को एनएफटी के जरिए बेचने की योजना बनाई।

3 डॉलर एक फोटो की कीमत

3 डॉलर एक फोटो की कीमत

मीडिया से बात करते हुए घोजाली ने कहा कि मेरे मन में एक ही ख्याल था कि अगर कलेक्टरों (फोटो इकट्ठा करने वाले) ने मेरा चेहरा इकट्ठा किया, तो ये मजाकिया हो जाएगा। उस दौरान उन्होंने एक फोटो की कीमत 3 डॉलर रखी थी। उनको उम्मीद नहीं थी कि कोई इस कीमत पर उनकी फोटो खरीदेगा। बाद में उनका प्लान हिट गया और उन्होंने 1 मिलियन डॉलर इकट्ठा कर लिए। भारत के हिसाब से ये कीमत 7 करोड़ से ज्यादा होगी।

ईथर में बिक रही सेल्फी

ईथर में बिक रही सेल्फी

वहीं जब घोजाली की सेल्फी की मांग बढ़ गई, तो क्रिप्टोकरेंसी ईथर ($ 806) के 0.247 के लिए एक सेल्फी उपलब्ध थी। छात्र ने आगे बताया कि उन्होंने सेल्फी अपलोड करना दिसंबर में शुरू किया था, इसके बाद एक सेलेब्रिटी शेफ ने उनका प्रचार किया। जिस वजह से बिक्री में तेजी आई। अभी तक उन्होंने अपने मां-बाप को ये नहीं बताया कि इतने पैसे कहां से मिले। हालांकि अब वो करोड़पति बन गए हैं।

अक्षय कुमार ने इमरान के साथ शेयर किया 'सेल्फी' फर्स्‍ट लुक,यूसर्ज बोले- 'रणवीर का जैकेट' क्यों पहना हैअक्षय कुमार ने इमरान के साथ शेयर किया 'सेल्फी' फर्स्‍ट लुक,यूसर्ज बोले- 'रणवीर का जैकेट' क्यों पहना है

Comments
English summary
Indonesian student sell his selfies in 1 million dollars as nft
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X