क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 करोड़ में बिक रहा है ये घोड़ा, हर दिन पीता है 1 किलो घी और 10 लीटर दूध, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास

5 करोड़ में बिक रहा है ये घोड़ा, हर दिन पीता है 1 किलो घी और 10 लीटर दूध, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: महाराष्ट्र के देशभर मे प्रसिद्ध सारंगखेड़ यात्रा में राज्य भर से घोड़े बिक्री के लिए आते हैं। यहां बिकने आने वाले कई घोड़ों की कीमत करोड़ों में होती है। हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक का एक घोड़ा, जिसका नाम 'रावण' है, चर्चाओं में हैं। इस रावण नाम के काले घोड़े की कीमत मेले में 5 करोड़ लगाई जा रही है। 5 करोड़ में इस घोड़े को खरीदने के लिए कई लोग तैयार हैं। हालांकि फिलहाल इस घोड़े को बचने से उसके मालिक ने इंकार कर दिया है। वहीं इस मेले में आए एलेक्स नाम के घोड़े की कीमत 1.25 करोड़ लगाई गई है। आइए जानें आखिर 5 करोड़ में बिकने वाले काले घोड़े रावण में ऐसा क्या खास है?

किस प्रजाति का है 5 करोड़ का काला घोड़ा

किस प्रजाति का है 5 करोड़ का काला घोड़ा

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक इस घोड़े का नाम रावण है। सारंगखेड़ के मेले में आए रावण की कीमत 5 करोड़ लगाई गई है। इसकी बोली पहले लाखों से शुरू हुई थी। काला घोड़ा रावण मारवाड़ प्रजाति का है। इस घोड़े की लंबाई 68 इंच है। रावण नाम के इस घोड़े का इस्तेमाल ब्रिडिंग के लिए किया जाता है।

कैसा दिखता है ये घोड़ा, 1 किलो घी और 10 लीटर पीता है दूध

कैसा दिखता है ये घोड़ा, 1 किलो घी और 10 लीटर पीता है दूध

रावण नाम का ये घोड़ा पूरी तरह से चमकदार काला दिखता है। उसके माथे पर एक सफेद दाग है। इस घोड़े के पास देवमणि कंठ कूकड़ नागदा पुठे जैसे शुभ संकेत हैं। रावण की देखभाल के लिए हमेशा दो लोग होते हैं। इसे चमकदार बनाने के लिए दूध, घी, अंडा, और सूखे मेवे खिलाए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये हर दिन 1 किलो घी और 10 लीटर दूध पीता है।

घोड़े के मालिक ने बोले- 5 करोड़ में नहीं बेचने वाला

घोड़े के मालिक ने बोले- 5 करोड़ में नहीं बेचने वाला

रावण नाम के इस काले घोड़े के मालिक का नाम असद सैयद है। जो मुंबई के रहने वाले हैं। असद ने कहा कि इस घोड़े की बोली पहले तो लाखों में लगाई जा रही थी लेकिन अब 5 करोड़ लगाई गई है। लेकिन असद सैयद ने अभी इसे बेचने से इंकार कर दिया है।

हर महीने घोड़े पर लाखों खर्च करता है मालिक

हर महीने घोड़े पर लाखों खर्च करता है मालिक

मीडिया से बात करते हुए घोड़े के मालिक असद सैयद ने कहा कि उनका रावण को बेचने का अभी कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि रावण को वह सारंगखेड़ मेले में इसलिए लेकर आए थे ताकी वह इसकी कीमत जान सके कि यह कितने में निलाम हो सकता है। असद सैयद ने बताया कि यह हर दिन 10 लीटर दूध, एक किलो गवरन घी और चना और बाजरा खाता है। उन्होंने कहा कि घोड़े का डायट फिक्स है। हर महीने इसपर लाखों खर्च होते हैं।]

ये भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में 'शक्तिमान' की गीता की हुई बेइज्जती, बीच में शो को छोड़कर निकलीं और बोलीं- 'अब कभी भी कोई...'ये भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में 'शक्तिमान' की गीता की हुई बेइज्जती, बीच में शो को छोड़कर निकलीं और बोलीं- 'अब कभी भी कोई...'

महराणा प्रताप का घोड़ा चेतक भी था इस प्रजाति का

महराणा प्रताप का घोड़ा चेतक भी था इस प्रजाति का

रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मारवाड़ी घोड़े की प्रजाति पर रिसर्च की जा रही है। महराणा प्रताप का घोड़ा चेतक भी इस प्रजाति का था। इतिहास में महराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में कई कहानियां आपको पढ़ने को मिल जाएंगी। कहा जाता है कि मारवाड़ी घोड़ो में इंसान की तरह चालाकी और समझदारी होती है। ये घोड़े जल्दी थकते नहीं है।

Comments
English summary
Horse who being sold for Rs 5 crore all you need to know about Most Expensive Horse in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X