क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Acid Bath Killer: पहले गर्लफ्रेंड के साथ ली सेल्फी, उसके बाद तेजाब से नहलाकर दे दी उसे दर्दनाक मौत

मेराज जफर नाम के एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को मारने के लिए ऐसा रास्ता चुना जिसे जानने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी।

Google Oneindia News

कैनबरा, 2 फरवरी। आपने सीरीयल किलर, या सीरियल kisser के बारे में तो आवश्य सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एसिड बाथ किलर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को तेजाब से नहलाकर उसे दर्दनाक मौत दी। गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद उसने फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड को गले लगाते हुए फोटो भी शेयर की। ताकि लोगों को यह संदेश जाए कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या नहीं की है। यानी ये मर्डर उसने पूरी प्लानिंग के साथ किया था, लेकिन वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सका।

बाथ टब में तेजाब डालकर उसमें दे दिया प्रेमिका को धक्का

बाथ टब में तेजाब डालकर उसमें दे दिया प्रेमिका को धक्का

पेशे से बॉडी बिल्डर मेराज जफर पर 19 साल की अपनी प्रेमिका अमीना हयात को तेजाब से भरे टब में नहलाकर उसकी हत्या करने का आरोप है। पुलिस को बाथ टब के पास से मिले अवशेषों के बाद इस बात की पुष्टि हुई। खबर है कि हयात अब उसकी प्रेमिका नहीं पत्नी बन चुकी थी और दोनों ने कुछ ही हफ्तों पहले शादी की थी और शादी के बाद ही जफर ने हयात को तेजाब से नहलाकर दर्दनाक मौत दे दी। हयात की पोर्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शनिवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे के बीच हयात की मौत हुई।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

कैसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल हयात के सिडनी वाले घर में जब उसके परिजन पहुंचे तो उन्हें घर में तोड़फोड़ के सबूत मिले, इसके अलावा उन्हें बाथरूम में तेजाब में घुले हुए एकदम पिघले हुए कुछ मांस के टुकड़े मिले, जिसे देखने के बाद वो चिंतत हो उठे और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस को जब तक इस बात की सूचना मिली तब तक हयात को तेजाब से भरे टब में पड़े हुए पूरा एक दिन बीत चुका था, और तेजाब डलने की वजह से पूरा शरीर पिघल चुका था, जिसकी वजह से पुलिस को सबूत के तौर पर शरीर के पिघले हुए अवशेष मिले। पोस्टमॉर्टम में इस बात की पुष्टि होने के बात कि यह अवशेष हयात के हैं, पुलिस ने तुरंत जफर को दबोचने के लिए अभियान चलाया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद जफर ने खुद पुलिस में अपनी गिरफ्तारी दे दी।

हयात को डॉक्टर बनते देखना चाहते थे माता-पिता

हयात को डॉक्टर बनते देखना चाहते थे माता-पिता

बताया जा रहा है कि हयात के परिवार वाले दोनों की शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। पोर्टमॉर्टम में हयात की मौत की पुष्टि होने के बाद हयात के माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। हयात के पिता अबू ने मीडिया से कहा कि हर किसी को उम्मीद थी कि वह एक दिन डॉक्टर बनेगी। वह लोगों की मदद करना चाहती थी। वह बार-बार यही दोहरा रहे थे कि मुझे मेरी बेटी चाहिए. मुझे मेरी बेटी चाहिए। वहीं कोर्ट ने जफर को इस वीभत्स घटना के बाद जमानत देने से इंकार कर दिया। हालांकि जफर ने हयात को क्यों मारा इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Comments
English summary
First took selfie with girlfriend, then gave her a painful death after bathing in acid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X