क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोलता था दीदी और लगवा दी सोशल साइट पर बोली, जानिए फिर क्या हुआ...

केरल की महिला छेड़खानी करने वाले एक शख्स को ऐसा सबक सिखाया, जिसे जानकर सब कोई हैरान रह गए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्या होगा जब आप एक महिला होकर फोन उठाएं और दूसरी तरफ से सवाल पूछा जाए कि आपका रेट क्या है? कितने बजे मिल सकती हो? आदि आदि। निश्चित तौर पर आप पहले तो फोन काट देंगे। इसके बाद आपको पता चले कि आपका नंबर व्हाट्सएप पर शेयर कर वायरल कर दिया गया है वो भी ये बताते हुए कि ये सुपर आइटम का नंबर है। लगातार फोन से आजिज आकर आप शिकायत पुलिस में करेंगी। पर केरल की महिला ने इस पूरी ओछी हरकत करने वाले शख्स से चैरिटी में 25000 रुपये दान कराए इसके बाद इसकी रसीद को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जोकि अब वायरल हो चुका है।

female CEO teach lesson to man after getting adult calls

केरल में एक एजुकेशनल कंसल्‍टेंसी फर्म की सीईओ और मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं श्रीलक्ष्‍मी सतीश। इन्होंने अपने साथ हुए इस पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार तरीके से फेसबुक पर पोस्ट किया। उन्होंने लगातार आ रही कॉल्स में से एक पर कॉल बैक किया और उसे अपने बारे में बताया। साथ ही कहा कि अगर सब सच नहीं बताओगे तो पुलिस में शिकायत करूंगी। इसके बाद वह शख्स अपनी गलती मान गया और श्रीलक्ष्मी को बताया कि उसे कैसे उनका नंबर लिखा।

उस शख्‍स ने व्‍हाट्सएप ग्रुप की उस चैट का स्‍क्रीनशॉट श्रीलक्ष्मी को भेजा। श्रीलक्ष्‍मी ने उस शख्स को पहचान लिया। उसने उन्हें 'सुपर आइटम' बताकर नंबर व्हाट्सएप पर शेयर किया था। श्रीलक्ष्मी ने बताया कि शेयर करने वाला शख्स उनके जानने वाला ही निकला। वह उन्हें दीदी कहता था और सामने पड़ने पर बहुत सम्मान दिखाता था। वह कोई और नहीं एक नेशनल पार्टी के यूथ विंग का रीजनल सेक्रेटरी था, लक्ष्मी ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया।

नहीं कर पाई एफआईआर तो सोशल वर्क करवाया

नीच हरकत करने वाले शख्स के समर्थन में उसकी पार्टी के कार्यकर्ता उतर आए। उन्होंने श्रीलक्ष्मी से शिकायत न करने की अपील की। श्रीलक्ष्मी ने उसे पार्टी से निकालने को कहा पर वे इस पर तैयार नहीं हुए। अब श्रीलक्ष्मी पुलिस कंप्लेन करने ही वाली थीं कि उस शख्स के पिता आ गए उन्होंने अनुरोध किया। इसके बाद श्रीलक्ष्मी ने शर्त रखी कि अपने बेटे से किसी चैरेटी संस्‍था में 25 हजार रुपए दान करें और सबूत के तौर पर बिल दें। उस शख्‍स ने ऐसा ही किया। श्रीलक्ष्मी ने इस बिल को फेसबुक पर शेयर कर दिया।

वायरल हो गया श्रीलक्ष्मी का ये तरीका

श्रीलक्ष्मी द्वारा उस शख्स को सबक सिखाने के इस तरीके की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फेसबुक पर उनका पोस्ट वायरल हो गया है। 28 दिसंबर को डाले गए इस पोस्ट को अब तक सात हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं 2400 से ज्यादा यूजर्स ने उनकी पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर दो हजार के करीब कमेंट्स किए गए हैं।

Comments
English summary
kerala female CEO teach lesson to man who share her mobile number on whatsapp. woman was getting lots of adult calls. she asked him to charity of rupees 25000 and share that bill on facebook, which made viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X