क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: कार समेत 360 डिग्री घूमेगा पूरा फ्लोर! घर से बाहर पार्किंग का झंझट खत्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर। दुनिया में सीमित समय और जगह में हम अपनी चीजों को कैसे मैनेज करते हैं ये बिना तकनीकि के संभव नहीं है। ऐसा एक खास तरीका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ये तरीका कार को पार्क करनेऔर उसे बाहर निकालने का है। दरअसल, जब आप के पास जगह की कमी होती है तो आपको अपनी कार घर के बाहर ही पार्क करनी होती है, लेकिन अब ये नया तरीका आपको अपनी कार अपने घर के अंदर सुरक्षित रुप से पार्क करने का मौका देगा।

Car Parking

अक्सर जब घरों से बाहर निकलते हैं तो गली कारें खड़ी दिख जाती हैं। इससे ना सिर्फ रास्ता संकरा होता जाता है बल्कि आने जाने में भी दिक्कत होती है। दूसरी ओर कार चोरी होने का डर अलग से रहता है। ऐसे में आजकल एक अनोखी तकनीकि की चर्चा हो रही है, जो इन परिस्थितियों में काफी उपयोगी है।

32 सेकेंड में 360 डिग्री घूम जाती है कार

सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंड कर रहा 32 सेंकेंड का वीडियो में जो कमाल की तकनीकी दिखाई गई वो वाकई गजब की है। वीडियो में एक कार घर के परिसर में खड़ी है। लेकिन उसे बैक करके निकालने की जगह नहीं है। वीडियो को जब अलगा फ्रेम हम देखते हैं तो हमें आश्चर्च होता है कि कार नहीं बल्कि ग्राउंड घूम रहा है। दरअसल, कार जिस पर खड़ी थी वो एक पैनल था, जिसे 360 डिग्री घुमाया जा सकता है।

कमाल की तकनीकी
वीडियो की शुरुआत एक महिला के घर से निकलने से होती है। घर के ग्राउंड में खड़ी है। सामने घर की बिल्डिंग है। आसपास बैक करके निकालने की जगह नहीं है। ऐसे में यहां खास तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। महिला एक स्विच दबाती और फ्लोर कार समेत घूमने लगता है। गाड़ी का अगला हिस्सा मेन गेट की तरफ हो जाता है। इसके बाद वो गाड़ी में बैठती है और गेट खुलता है कार चंद सेकंड में घर के कैंपस से बाहर रोड पर पहुंच जाती है।

NASA को 'वो' मिल गया जिसकी 5 साल से थी तलाश, 18 देशों के 100 से अधिक साइंटिस्ट कर रहे थे इंतजारNASA को 'वो' मिल गया जिसकी 5 साल से थी तलाश, 18 देशों के 100 से अधिक साइंटिस्ट कर रहे थे इंतजार

ये वीडियो ट्विटर अकाउंट @RisingTechnolog से शेयर किया गया है। जिस इसी तरह के नई तकनीकी से जुड़े वीडियो शेयर किए जाते हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। जिससे इसकी पुष्टि नहीं की जाती है।

English summary
Entire floor will rotate 360 ​​degrees including the car see amazing video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X