क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

OMG! ये Pics उड़ा देंगी होश, क्या सच में गाय चला रही Bike?

बाइक चलाती गाय की तस्वीरें इन दिनों चर्चा की विषय बन रही हैं। जिन्हें देख एक बार कोई भी धोखा खा सकता है।

Google Oneindia News
Cow on Bike

Cow on Bike: साइंस और टेक्नोलॉजी आज वो कर दिया है जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। यही वजह है कि जिस कार्य को हम कभी असंभव मानते थे तो वो अब हकीकत बन गए हैं। क्या हम कभी ये सोच सकते हैं कि कोई गाय भी बाइक चला सकती है? शायद नहीं। लेकिन अब इसकी तस्वीरें हमारे सामने हैं। जो हकीकत में नहीं हो सकता उसकी पिक्चर्स हम कैसे बना लेते हैं, ये तो कल्पना से परे है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें हैं, जिसमें एक गाय बाइक चलाते हुए दिखाई दे रही है।

कहां की है ये खास तस्वीरें?

कहां की है ये खास तस्वीरें?

बाइक पर दिख रही गाय की ये तस्वीर हाइलैंड यानी हॉलैंड के पर्वतीय क्षेत्रों की हैं। जहां रोड पर गाय को बाइक चलाते दिखाया गया है। ये वाकई चौंकाने वाली तस्वीरें हैं। ये एक क्रिएटिव वीडियो है। जो बिल्कुल वास्तविक लग रहा है।

एजेंसी ने दिखाई क्रिएटविटी

एजेंसी ने दिखाई क्रिएटविटी

इन तस्वीरें इंटरनेट की दुनिया में फैल रही हैं। दरअसल, ये हकीकत नहीं केवल एक क्रिएटिविटी का रिजल्ट है, जो कि हमें असली सा लग रहा है। ये तस्वीरें एक विज्ञापन का हिस्सा हैं जिए हॉलैंड की एक क्रिएटिव एजेंसी वीसीसीपी और जेफ लो ने तैयार किया है। एजेंसी ने बकायदा एक वीडियो भी शो किया है।

3डी तकनीकी का कमाल

3डी तकनीकी का कमाल

तस्वीरों में पिक्चर्स की खास तकनीकी 3डी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे से बिल्कुल रीयल लग रही हैं। जिसमें बाइक पर गाय को तेजी से बाइक चलाते दिखाया गया है। ये एड का एक खास मॉडल है। इसे देख कोई भी धोखा खा सकता है। इसे बनाने वाले क्रिएटिव स्टूडियो की ओर जारी बयान में कहा गया, "इस शानदार कार्य में बहुत मजा आया। टीम ने एक अद्भुत काम किया और तस्वीरों की मिल रही प्रशंसा की ये टीम ही असली हकदार है।"

ऐसे बनी तस्वीर

ऐसे बनी तस्वीर

3डी इमजेंजिंग साफ्टवेयर में गाय और बाइक की तस्वीर के समायोजित किया गया। इसके बाद प्रत्येक स्ट्रैंड को भी रंगीन किया जाता है। फिर साफ्टवेयर्स के टूल्स का विशेष तरीके से यूज कर बाइक पर गाय की तस्वीर को ऐसे रखा जाता है मानो वह खुद उसे चलाने की पोजीशन में हो। बाद में खास इफेक्ट जरिए इसे ऐसी तस्वी में कन्वर्ट किया जाता है जिसमें ये दिख रहा हो जैसी बाइक चल रही है।

'डर्टी डांसिंग' की दिलाई याद

'डर्टी डांसिंग' की दिलाई याद

इस एड की तुलना स्कॉटिश फिल्म 'डर्टी डांसिंग' की तस्वीरें डर्टी डांसिंग से की जा रही है। जिसमें ग्रामीण इलाके के जानवर वाहन की सवारी करने के दौड़ते हैं। ये फिल्म 1987 में बनाई गई थी। इस एनिमेटेड फिल्म में स्कॉटिश अभिनेता पीटर मुलेन ने वॉयसओवर किया था। बाइक के एड के वर्जिन जारी हुए हैं। ये तस्वीरें हाइलैंड्स के क्षेत्र की हैं, जिसमें मोटरसाइकिल की सवारी करने वाली गाय को दिखाया गया है।

बिना इलेक्शन कैंपेन के ही फेमस हो गया ये कैंडिडेट, पूरे गुजरात में चर्चे, 2.5 फीट लंबी है मूंछ बिना इलेक्शन कैंपेन के ही फेमस हो गया ये कैंडिडेट, पूरे गुजरात में चर्चे, 2.5 फीट लंबी है मूंछ

Comments
English summary
Cow on Bike amazig pics adds of 3D technology bizarre Creative photo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X