क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने कबाड़ी की दुकान से खरीदी 500 की कुर्सी, नीलामी में बिकी 16 लाख की, जानें क्यों?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जनवरी: इंसान की किस्मत कब खुल जाए किसी को नहीं पता। कभी-कभी बिना मेहनत के इंसान अनजाने में ही अमीर बन जाता है। इसका ताजा उदाहरण ब्रिटेन से सामने आया है, जहां पर एक महिला ने कबाड़ी की दुकान से 500 रुपये में कुर्सी खरीदी थी, लेकिन कुछ दिनों बाद वो 16 लाख से ज्यादा में बिक गई। जिस वजह से इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

5 पाउंड में सौदा हुआ था तय

5 पाउंड में सौदा हुआ था तय

स्थानीय मीडिया के मुताबिक ब्रिटेन में ईस्ट ससेक्स के ब्राइटन में एक महिला कबाड़ी की दुकान में पहुंची। वहां उसको एक कुर्सी पसंद आई, लेकिन वो बहुत पुरानी थी। उसके लिए उसने 5 पाउंड का दाम तय किया। भारत के हिसाब से ये राशि 500 रुपये के आसपास होगी। कबाड़ी वाले को भी उस कुर्सी में खास दिलचस्पी नहीं थी, ऐसे में उसने भी कम दाम में उसे बेच दिया।

20वीं सदी में बनी थी कुर्सी

20वीं सदी में बनी थी कुर्सी

महिला ने अपने घर में लाकर उस कुर्सी को रख दिया। उसे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि वो 5 पाउंड में कितना बेशकीमती सामान लेकर आई है। एक दिन उसकी मुलाकात पुराने सामानों के विशेषज्ञ से हुई। उसने महिला को बताया कि वो कुर्सी ऑस्ट्रिया के विएना में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में बनी थी। जिस पर अवंत गार्डे कला का डिजाइन बना हुआ है।

पीछे का डिजाइन है खास

पीछे का डिजाइन है खास

बाद में कुछ अन्य विशेषज्ञों ने भी कुर्सी की जांच की, जिस पर पता चला कि उसे 1902 में सम्मानित ऑस्ट्रियाई चित्रकार कोलोमन मोजर द्वारा डिजाइन किया गया था। मोजर वियना सेकेशन आंदोलन के एक कलाकार थे, जिन्होंने पारंपरिक कलात्मक शैलियों को खारिज कर दिया था। कुर्सी 18वीं शताब्दी की पारंपरिक कला को दर्शती है, जबकि पीछे चेकरबोर्ड जैसा ग्रिड है।

16250 पाउंड लगी बोली

16250 पाउंड लगी बोली

पूरी जानकारी मिलने के बाद महिला ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कुर्सी की नीलामी का प्लान बनाया। जब इसकी नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई, तो ऑस्ट्रिया के एक डीलर ने फोन पर इसकी बोली 16250 पाउंड लगाई, जो भारत के हिसाब से 16.4 लाख रुपये होगी। महिला नीलामी की इस राशि से खुश है। उसने कभी सोचा भी नहीं था कि 500 की कुर्सी 16 लाख में बिकेगी।

Recommended Video

British company ने शेयर किए insurance claim के सबसे दिलचस्प किस्से | वनइंडिया हिंदी

अपने घर की छत पर मामूली निवेश कर शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाईअपने घर की छत पर मामूली निवेश कर शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई

Comments
English summary
british women bought chair in 500 rs sold 16 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X