क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बर्फ से जमे पाइप में फंसी चिड़िया, शख्‍स ने ऐसे लौटाई जिंदगी, फेमस एक्ट्रेस ने शेयर किया Video

बर्फ में जमे पाइप में एक चिड़िया के पैर जम गए, शख्‍स ने हाथों की गर्मी देकर उसकी जान बचाई। रवीना टंडन ने ये वीडियो शेयर कर चिड़िया की मदद करने वाले शख्‍स की तारीफ की है।

Google Oneindia News
bird legs stuck in frozen pipe rescued video,

Man rescued Kingfisher bird video: बीते कुछ दिनों से इतनी ठंड पड़ रही है कि लोगों का घर के अंदर रहना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में आप सोच सकते है कि खुले आकाश में उड़ने वाले पक्षियों और धरती के जानवरों का क्‍या हाल होगा। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि बेजुबान जानवरों का ठंड से बचाने के लिए उनकी मदद करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्‍स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ठंड में जमे हुए पाइप में फंसी किंगफिशर चिड़िया की शख्‍स ने अपनी समझादी से मदद कर उसकी जान बचा ली अगर चंद मिनट वो शख्‍स बर्ड को नहीं बचाता तो वो मर जाती। ये वीडियो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने शेयर कर तारीफ की है।

बर्फ से जमे पाइप में बर्ड के जमे पैर

बर्फ से जमे पाइप में बर्ड के जमे पैर

वायरल वीडियो में एक किंगफिशर बर्ड एक ठंड में जमे हुए पाइप फंसी नजर आ रही है। वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि किंगफिशर चिड़िया का पैर जमे हुए पाइप में ठंड के कारण जम गया है । जिसे वो छुड़ा नहीं पा रही और जान बचानक के लिए फडफड़ती हुई नजर आ रही है।

 किंगफिशर चिड़िया को परेशान देख शख्‍स करता है मदद

किंगफिशर चिड़िया को परेशान देख शख्‍स करता है मदद

तभी उस रास्‍ते से गुजर रहे शख्‍स की उस पर नजर पड़ी तो वो उस किंगफिशर चिड़िया की मदद करने पहुंच गया। ठंड में जमे हुए पाइप में फंसी किंगफिशर चिड़िया के पैर को देखकर समझ जाता है कि वो अपने पैर निकाल नहीं पा रही है। पहले शख्‍स अपनी उंगलियों के जरिए चिड़िया के शरीर को गर्म करने की कोशिश करता है, लेकिन वो कामयाब नहीं होता है।

हथेली से गर्माहट देकर शख्‍स ने बर्ड की बचाई जान

हथेली से गर्माहट देकर शख्‍स ने बर्ड की बचाई जान

वहीं किंगफिशर चिड़िया भी बेचैन नजर आ रही है। इसके बाद शख्‍स ने बुद्धि लगाई और अपनी हथेली से पाइप पर जाम हुए किंगफिशर चिड़िया के पैरों को कवर कर लिया। इस दौरान किंगफिशर चिड़िया भी अपनी टोट इधर-उधर करती नजर आ रही है। हथेली से दी गई गर्माहटट से किंगफिशर चिड़िया का पैर कुछ देर में पाइल से फ्री हो जाता है।

जान बचते ही पंख फैला कर उड़ जाती है चिड़िया

जान बचते ही पंख फैला कर उड़ जाती है चिड़िया

इसके बाद शख्‍स किंगफिशर चिड़िया को अपने हाथ में संभाल कर लेता है और पाइप से आजाद होकर हाथ पर आते ही काफी खुश नजर आती है। शख्‍स इसके बाद उसे खुले आकाश में स्‍वतंत्र कर देता है। किंगफिशर चिड़िया जो चंद मिनट पहले अपनी जान बचाने के तड़प रही थी, वहीं आजाद होते ही पंख फैला का ऊंचे आकाश में उड़ जाती है।

Recommended Video

Kanpur Vulture: कानपुर में लोगों ने पकड़ा Vulture, देखने वाले पड़े हैरत में | वनइंडिया हिंदी #shorts

रवीना टंडन ने वीडियो शेयर कर शख्‍स की तारीफ की

एक्‍ट्रेस रवीना टंडन ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा

किंगफिशर चिड़िया के पैर जमे हुए पाइप पर फंस गए थे, उसे एक उदार व्यक्ति ने अपने हाथों की गर्माहट से अलग किया और पक्षी की जान बचाई।

इंसानियत की सीख देते इस वीडियो को लोग जमकर पसंद और शेयर कर रहे हैं।

इसलिए मैं अक्सर न्‍यूड रहती हूं....उर्फी जावेद ने बताया क्‍यों नहीं पहनती पूरे कपड़े?इसलिए मैं अक्सर न्‍यूड रहती हूं....उर्फी जावेद ने बताया क्‍यों नहीं पहनती पूरे कपड़े?

Comments
English summary
bird legs stuck in frozen pipe, Man rescued and saved life, Raveena Tandan shared video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X