क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैमरे में कैद हुआ रहस्यमयी मानव, तस्वीर देख लोग बता रहे हैं एलियन का पूर्वज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 मई: हिमालयी हिममानव 'येति' या उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाले 'बिगफुट' को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता रहती है। बिगफुट को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। न्यूयॉर्क के पास स्थित जंगलों में एक बार फिर से बिगफुट यानि रहस्यमयी मानव देखा गया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है। रहस्यमयी ह्यूमनॉइड की तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद यति की जानकारी लेने के उत्सुक लोगों के बीच गरमागरम बहस छेड़ दी।

अमेरिका के जंगलों में घोस्ट हाउस के पास दिखा 'बिगफुट'

अमेरिका के जंगलों में घोस्ट हाउस के पास दिखा 'बिगफुट'

अमेरिका एक समूह जो अपने खाली समय को आदिमानव यानि येति को ट्रैक करने का काम करता है। उनका मानना ​​है कि उन्होंने कैमरे में बिगफुट को रिकॉर्ड किया है। रॉकी माउंटेन सास्क्वैच ऑर्गनाइजेशन ने दावा किया है कि, अमेरिका के साउथ डेकोटा के लॉरेन्स के एक घोस्ट टाउन में उन्होंने बिगफुट को देखा है। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया है। उनका दावा है कि, चमगादड़ों से भरे घोस्ट हाउस के पास पेड़ों के बीच से गुजरते हुए बिगफुट को देखा है।

रहस्यमयी मानव की फोटो आई सामने

रहस्यमयी मानव की फोटो आई सामने

इस समूह के एक हंटर का कहना है कि, मैंने जैसे ही घोस्ट हाउस पर अपना कैमरा जूम किया। मुझे वहां एक येति दिखाई दिया। लगभग 10 मिनट तक मैं उस सिचुएशन की जांच करता रहा। हमने जंगल के अंदर से बेहद ही अजीब आवाजें सुनी। मुझे नहीं पता वह किसकी थी। इसने मेरा ध्यान फिर से घोस्ट हाउस की ओर खींचा। मैं बस कदम बढ़ाता हूं और मैं अपने कैमरे को ज़ूम इन करता हूं और फिर जो दिखता है, वह बेहद ही हैरान कर देने वाला सीन था।

झाडियों के बीच दिखा बालों वाला मानव

झाडियों के बीच दिखा बालों वाला मानव

उस ग्रुप ने बताया कि, वीडियो में आप देख सकते हैं कि, जंगल में हवा नहीं चल रही है।और अचानक नीचे पौधे हिलना शुरू हो जाते हैं। इसके बाद मुझे हाथ और पैर दिखाई देते हैं। वह आकार में काफी बड़े होते हैं। वह रहस्यमयी मानव जैसा दिख रहा था। समूह के एक अन्य सदस्य ने कहा: "कोई आश्चर्य नहीं कि यहां बिगफुट देखे जा रहे हैं। बड़े बालों वाले जानवर जैसी दिखने वाला ये रहस्यमयी जीव दो पैरों पर चलता दिख रहा होता है। देवदार के पेड़ों के साथ छोटी झाड़ियों के ऊपर सीधे चलते हुए देखा जा सकता है।

शराबी ने आधी रात 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई, पुलिस पहुंची तो बोला- चिल्ड बीयर ले आओशराबी ने आधी रात 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई, पुलिस पहुंची तो बोला- चिल्ड बीयर ले आओ

लोग बता रहे हैं एलिनय का पूर्वज

लोग बता रहे हैं एलिनय का पूर्वज

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक यूजर्स ग्रुप को धन्यवाद देते हुए लिखता है कि, उन्होंने पौराणिक प्राणी के साक्ष्य एकत्र किए हैं और उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। कुछ यूजर्स ने तो इसे एलियंस का पूर्वज तक बता दिया है। बिगफुट को पूरे विश्व में इन्हें अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। तिब्बत और नेपाल में इन्हें 'येती' का नाम दिया जाता है तो ऑस्ट्रेलिया में 'योवी' के नाम से जाना जाता है। भारत में इसे 'यति' कहते हैं।

कई बार देखे गए हैं ये रहस्यमयी मानव

कई बार देखे गए हैं ये रहस्यमयी मानव

माना जाता था कि ज्यादा बालों वाले इंसानों में जादुई शक्तियां होती हैं। ज्यादा बालों वाले जीवों में बिगफुट का नाम सबसे ऊपर आता है। बिगफुट के बारे में आज भी रहस्य बरकरार है। अमेरिका, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया और भारत में बिगफुट को देखे जाने के दावे किए गए हैं। हांगकांग में 1935 में पहली बार बिगफुट की खोपड़ी पाई गई। खोपड़ी से अनुमान लगाया कि यह नरवानर (आधा इंसान और आधा वानर) करीब 10 फिट लंबा और 545 किलो वजन का था। माउंट एवरेस्ट पर भी बड़े बड़े पैर चिन्ह देखने को मिले थे।

PC: Social Media

Comments
English summary
'Bigfoot' seen near Ghost House in America's forests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X