क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उम्र 55 का,दिल बचपन का...18 साल की लड़की ने 37 साल बड़े शख्स से की शादी, बॉबी देओल के कारण शुरू हुई लव स्टोरी

उम्र 55 का,दिल बचपन का...18 साल की लड़की ने 37 साल बड़े शख्स से की शादी, बॉबी देओल के कारण शुरू हुई लव स्टोरी

Google Oneindia News

मुंबई। कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, न कोई जाति होती है और न ही कोई सीमा होती है। प्यार है ऐसा ही अतरंगी रूप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में देखने को मिला है, जहां उम्र की सीमा को लांघते हुए 18 साल की एक लड़की ने अपने से 37 साल बड़े शख्स से शादी कर उसने सबको हैरान कर दिया। ये लवस्टोरी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शुरू हुई, लेकिन अब हर तरफ उनके प्यार की कहानी वायरल हो रही है।

 18 साल की लड़की का 55 साल के शख्स पर आया दिल

18 साल की लड़की का 55 साल के शख्स पर आया दिल

पाकिस्तान के रहनी वाली 18 साल की मुस्कान का दिल अपने पड़ोस में रहने वाले 55 साल के फारूक पर आ गया। दोनों के दिल मिले और फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया। परिवार और समाज दोनों इसके खिलाफ था, लेकिन किसी के परवाह किए बिना दोनों ने निकाह कर लिया। यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे मुस्कान और उनकी लवस्टोरी शुरू हुई, कैसे दोनों को म्यूजिक ने करीब लाया और उम्र के फासले के बावजूद दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

 बॉबी देओल के गीतों से शुरू हुई लवस्टोरी

बॉबी देओल के गीतों से शुरू हुई लवस्टोरी

इंटरव्यू के दौरान मुस्कान ने बताया कि कैसे संगीत ने दोनों के दिलों को जोड़ने का काम किया। फारूक और मुस्कान दोनों पड़ोसी थे। मुस्कान को संगीत पसंद था और वह धुन गाती थी । मुस्कान अक्सर बॉबी देओल के बादल का एक गाना 'ना मिलो हम से ज्यादा' गाना अक्सर गुनगुनाती थी। फारूख उसके गानों की तारीफ करते। संगीत के कारण फारुख अक्सर मुस्कान के घर आने लगे। मुस्कान उन्हें गीत गाकर सुनाती और फारुख उसकी तारीफ करते। वो अक्सर मुस्कान के लिए तोहफे लाते थे। गीतों के जरिए मुस्कान से इशारा किया कि वो फारुख को पसंद करने लगी है।

37 साल के उम्र के फासले के बाद शादी, अब हर तरफ चर्चे

37 साल के उम्र के फासले के बाद शादी, अब हर तरफ चर्चे

फारूक ने कहा कि मुस्कान सबसे पहले उनके लिए अपने प्यार का इजहार किया। दोनों ने अपने माता-पिता और समाज के खिलाफ जाकर शादी कर ली। ये फारुख की पहली शादी है। दोनों ने कहा कि वो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। दोनों ने अपने दिल की बातों को खुलकर बयां किया। फारूख ने बताया कि लोग मुस्कान को उनकी बेटी बता देते हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुस्कान और फारुख ने दुनिया को किनारे रख एक दूसरे का होने का फैसला किया और अब हर तरफ उनकी इस शादी की तरफ चर्चे हो रहे हैं।

Comments
English summary
18-year-old Girl Marries 55-year-old Man, Love story start with Bobby Deol Song
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X