बिलासपुर-छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस थाने से फरार हुई सिपाही की बीवी, रात तीन बजे इस तरीके से तोड़ा लॉकअप

Google Oneindia News

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही की बीवी सुपेला पुलिस थाने से फरार हो गई। उसे पति व एक अन्य के साथ धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस थाने के भाग जाने के बाद दोपहर को ही वह बिलासपुर से ​स्थित अपने रिश्तेदार के घर से दुबारा पुलिस के हत्थे भी चढ़ गई।

 Accused Woman Ran Away From Supela Police Station of Chhattisgarh

सुपेला थाना के टीआई बीएस कुशवाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग की खंडेलवाल कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यवसायी आदर्श जैन ने मंगलवार को शिकायत दी थी कि बर्खास्त आरक्षक इमरान कादरी, उसकी पत्नी विशाखा और दोस्त साहबुद्दीन ने 10 नवंबर को उससे संपर्क किया। फोन पर कहा कि सोने चांदी के जेवर है। तीनों आरोपी 11 नवंबर को व्यवसायी से मिले। बिना बिल से आभूषणों का सौदा करने आ गए। व्यवसायी ने आरोपियों को तीन लाख रुपए एडवांस दे दिया। तीनों सोने के जेवर दिए और चले गए। व्यवसायी ने आभूषणों की जांच कराई तो वह नकली निकले।

मध्यप्रदेश हनी ट्रैप: अकाउंटेंट ने अपने शोरूम मालिक के लिए लड़की का इंतजाम कर बनवाया उसका गंदा वीडियोमध्यप्रदेश हनी ट्रैप: अकाउंटेंट ने अपने शोरूम मालिक के लिए लड़की का इंतजाम कर बनवाया उसका गंदा वीडियो

इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया था। रायपुर की विशाखा को महिला थाने में रखा गया था। जबकि पति इमरान कादरी व उसके दोस्त साहबुद्दीन को सुपेला में रखा गया था। सुपेला थाने में पदस्थ महिला सिपाही ममता वासनिक जालसाज महिला विशाखा को लिखा पढ़ी करने के बाद उसे महिला थाने लेकर गई थी। सूत्रों के मुताबिक महिला थाने में रात को आरक्षक सेवंती कुसरे व हुसली यादव की तैनाती थी। सुपेला की महिला आरक्षक ने आरोपी को महिला कैदी वार्ड में बंद कर दिया।

थाने में मौजूद तीनों महिला आरक्षक आरोपी की सुरक्षा का नजरअंदाज करके बेफ्रिक हो गई। रात करीब साढ़े तीन बजे महिला आरोपी थाने के शटर गेट पर लगे ताले को खोला और भाग गई। रात को भाग कर वह स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन के जरिए वह बिलासपुर स्थित अपने रिश्तेदार के घर पहुंच गई थी।

Comments
English summary
Accused Woman Ran Away From Supela Police Station of Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X