बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीकानेर: चर्चा का विषय बनी शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य की ये जैकेट

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

Bikaner News, बीकानेर। देश में एकतरफ लोकसभा चुनाव 2019 का रंग दिख रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी भी चुनावी रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी, अमित शाह भी अपने-अपने प्रचार में जुटे हुए हैं और लोगों को पार्टी प्रत्याशी को वोट देने के लिए आकर्षित कर रहे हैं।

यहां जानिए बीकानेर लोकसभा सीट का पूरा विवरण

बीकानेर में अनूठा चुनाव प्रचार

बीकानेर में अनूठा चुनाव प्रचार

इसी बीच राजस्थान के बीकानेर में एक अनोखा प्रचार हो रहा है, जिसमें बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष की जैकेट इन दिनों में काफी चर्चा में है। हर कोई इस जैकेट की प्रशंसा कर रहा है तो कोई जैकेट पहने हुए के साथ फोटो खिंचवा रहा है । मोदी की फोटो वाली नई जैकेट के कारण बीकानेर शहर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य चर्चा में हैं। जैकेट पर पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की फोटो भी लगी हुई है।

माेदी जैकेट की रेट नहीं रखती मायने

माेदी जैकेट की रेट नहीं रखती मायने

मोदी जैकेट को लेकर सत्यप्रकाश आचार्य का कहना है कि जैकेट की रेट नेताओं के सामने मायने नहीं रखती। इस जैकेट पर मोदी और मेघवाल की फोटो और पार्टी के चुनाव निशान के साथ ही 'मैं भी चौकीदार' मुहिम को समर्थन देते हुए यह नारा भी छपवाया है। लोकसभा चुनाव 2019 के माहौल में उनकी इस जैकेट से मोदी के साथ ही उनके प्रत्याशी का भी प्रचार हो रहा है। उनका लक्ष्य इस बार फिर से नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना है। प्रचार के नए तौर-तरीके अपनाकर बीजेपी वोटर्स को तो लुभाने में जुटी ही है।

इधर, खुद को गधा और मुर्ख बताते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचा राजस्थान का यह नेता

इधर, खुद को गधा और मुर्ख बताते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंचा राजस्थान का यह नेता

जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में नामांकन पत्र दाखिल किए जाने पर जोर है। राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। 29 और 6 मई को। इन दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कई नेता पहुंच रहे हैं। इस दौरान जयपुर के एक नेता ने सबसे अनूठा कदम उठाया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल, जयपुर के नेताजी पंडित त्रिलोक तिवाड़ी ने जयपुर शहर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। तिवाड़ी सोमवार दोपहर को नामांकन पत्र भरने पहुंचे तो हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया, क्योंकि तिवाड़ी ने अपने गले में मैं गधा हूं, मैं मूर्ख हूं...लिखी तख्ती टांग रखी थी।

2019 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा vs कांग्रेस vs सीपीएम का मेनिफेस्‍टो

English summary
Satya prakash acharya leaders of Bikaner wearing Modi jacket in election 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X