बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की इस सीट पर 2 भाई आमने-सामने, एक ने IAS तो दूसरे ने IPS की नौकरी छोड़ी

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

Bikaner News, बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का प्रचार परवान पर है। इस बार राजस्थान में आम चुनाव 2019 बेहद रोचक होने वाले हैं, क्योंकि एक तरफ भाजपा राजस्थान की सभी 25 सीटों पर वापसी की उम्मीद से मैदान में है।

Arjun Ram Meghwal vs Madan Gopal Meghwal in Bikaner Lok sabha seat

वहीं, कांग्रेस राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की जीत का सिलसिला लोकसभा चुनाव 2019 में भी जारी रखने के इरादे से चुनाव लड़ रही है। दोनों ही दलों ने राजस्थान की अधिकांश सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर ​दिए हैं। राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट से दो भाई (मौसेरे भाई) चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे।

जानिए बीकानेर संसदीय सीट का गणित

अर्जुन राम मेघवाल बनाम मदन गोपाल मेघवाल

अर्जुन राम मेघवाल बनाम मदन गोपाल मेघवाल

बीकानेर संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और कांग्रेस ने यहां से अर्जुन मेघवाल के मौसेरे भाई (cousin vs cousin in Bikaner Rajasthan) मदन गोपाल मेघवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के दो बार के सांसद और पूर्व आइएएस अधिकारी अर्जुनराम मेघवाल के मुकाबले में कांग्रेस ने ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए पूर्व आइपीएस मदन गोपाल मेघवाल (Madan Gopal Meghwal) दांव लगाया है। खास बात यह है कि दोनों एक ही परिवार और प्रोफेशन से हैं।

दोनों VRS लेकर आए राजनीति में

दोनों VRS लेकर आए राजनीति में

अर्जुनराम मेघवाल मूलत: बीकानेर के उपनगरीय गंगशहर क्षेत्र के किसमीदेसर और मदन मेघवाल पुराने शहर के नत्थूसर गेट क्षेत्र के निवासी हैं। अर्जुनराम मेघवाल 10 साल पहले जिस तरह आइएएस अधिकारी से वीआरएस लेकर राजनीति में उतरे थे। ठीक उसी तरह मदन मेघवाल ने भी विधानसभा चुनाव से पहले आइपीएस अधिकारी से वीआरएस ली। वे उस समय कांग्रेस के टिकट पर खाजूवाला से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। हालांकि अब कांग्रेस पार्टी ने मदन मेघवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें बीकानेर लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है।

मदन मेघवाल रामेश्वर डूडी के करीबी

मदन मेघवाल रामेश्वर डूडी के करीबी

राजनीतिक सूत्रों की अनुसार मदन गोपाल मेघवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नजदीकी माने जाते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान मदन मेघवाल भी डूडी के साथ राजनीतिक मंचों पर भी सक्रिय रहे थे। बीकानेर से टिकट के लिए खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल की पुत्री सरिता मेघवाल भी बड़ी दावेदार थी। गोविन्दराम यहां रामेश्वर डूडी के विरोधी खेमे के माने जाते हैं।

जानिए राजस्थान की कौनसी सीट पर कब मतदान

जानिए राजस्थान की कौनसी सीट पर कब मतदान

बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान होंगे। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटे हैं। पहले चरण का मतदान 29 अप्रेल और दूसरा चरण 6 मई को होगा। 23 मई को मतगणना की जाएगी। पहले चरण में राजस्थान की जिन 13 सीटों पर मतदान होगा उनमें श्री गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर लोकसभा सीट शामिल हैं। वहीं दूसरे चरण में पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां में मतदान 6 मई को होगा।

<strong>राजस्थान के इस छोरे ने खेती में लगाया अपना 'इंजीनियर' वाला दिमाग, होने लगी छप्परफाड़ कमाई </strong>राजस्थान के इस छोरे ने खेती में लगाया अपना 'इंजीनियर' वाला दिमाग, होने लगी छप्परफाड़ कमाई

English summary
Arjun Ram Meghwal vs Madan Gopal Meghwal in Bikaner Lok sabha seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X