बीकानेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bikaner Accident : राजस्थान में एनएच 11 पर कोहरे में सवारियों की होड़ ने छीनी 11 जिंदगी, VIDEO

By आनंद आचार्य
Google Oneindia News

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के नेशनल हाईवे 11 पर लोक परिवहन बस व ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह साढ़े सात बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में गांव जोधासर के पास हुआ। बीकानेर भीषण सड़क हादसे की शुरुआती वजह कोहरा माना जा रहा है। मृतकों में से नौ की शिनाख्त हो चुकी है। घायल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजस्थान लोक परिवहन बसों में सवारियों को लेकर अक्सर होड़ लगी रहती है। इस की भी रफ़्तार काफी थी। इसके अलावा कोहरा भी हादसे का कारण बना है।

बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर

बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर

बीकानेर सदर थानाधिकारी ऋषिराज सिंह के अनुसार लोक परिवहन बस सुबह साढ़े छह बजे जयपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब एक घंटे बाद बस की श्रीडूंगरगढ़ इलाके के जोधसर में ट्रक से टक्कर हो गई। एनएच 11 पर हुई बस-ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।

राजस्थान के बीकानेर में बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 25 घायलराजस्थान के बीकानेर में बड़ा हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 25 घायल

सड़क पर मची चीख पुकार

सड़क पर मची चीख पुकार

हादसे के समय बस में करीब 40 सवारियां मौजूद थीं। हादसे के बाद सभी लोग बस में फंस गए। इनमें से 11 सवारियों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में 7 पुरुष व 4 महिला शामिल थे। बस में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

स्थानीय लोगों ने बुझाई आग

बीकानेर हादसे के बाद बस और ट्रक में आग लग गई थी। स्थानीय लोगों में हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पास के खेत ​में स्थित नलकूप चलाकर और मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। बस में फंसे घायलों को निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी पहुंचाया।

बीकानेर हादसे के मृतक

बीकानेर हादसे के मृतक

1. ओमसिंह, तिहाय फतेहपुर सीकर

2. भैरूंसिंह रायसर, नापासर,
3. अरुण कुमार, पुलिस लाइन बीकानेर
4. नववेक्षा राजलदेसर, चूरू
5. काजल, राजलेदेसर, चूरू
6. ललित बागड़ी मोहल्ला, छत्तीसगढ़
7.माया कंवर, थानागाजी, अलवर
8. अनिता थानागाजी, अलवर
9.राजू मीणा, थानागाजी, अलवर

2 मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई।

Bikaner Accident Video : वो दर्दनाक हादसा जो पूरे शेखावाटी को रुला गया, पति-पत्नी समेत 7 की मौतBikaner Accident Video : वो दर्दनाक हादसा जो पूरे शेखावाटी को रुला गया, पति-पत्नी समेत 7 की मौत

Comments
English summary
11 killed in bus truck accident on NH 11 Bikaner Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X