बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नीतीश कैबिनेट में यादव-मुसलमानों का वर्चस्व, कौन हुआ मायूस? पूरा जातिगत समीकरण देखिए

Google Oneindia News

पटना, 16 अगस्त: बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की सरकार का आज पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है। इसमें कुल 31 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। आज के मंत्रिमंडल विस्तार में सरकार में शामिल सभी दलों को विधायकों के हिसाब से प्रतिनिधित्व देने के साथ ही जातिगत समीकरण बिठाने की भी पूरी कोशिश की गई है। जाहिर है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुकाबले लगभग दोगुने विधायकों का समर्थन लेकर आए हैं, इसलिए नीतीश कैबिनेट पर लालू की पार्टी का दबदबा साफ नजर आ रहा है। मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा दबदबा यादव और मुसलमानों का ही नजर आ रहा है।

नीतीश कैबिनेट में यादव-मुसलमानों का वर्चस्व

नीतीश कैबिनेट में यादव-मुसलमानों का वर्चस्व

बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में आज कुल 31 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। इसमें बाजी लालू यादव की पार्टी आरजेडी के हाथ लगी है, जिसके 16 मंत्री बने हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 11 नए मंत्री हैं। दो मंत्री कांग्रेस के, एक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के और एक 1 निर्दलीय को भी मंत्री बनाया गया है। अगर पूरे मंत्रिमंडल पर गौर करें तो इसपर राष्ट्रीय जनता दल का प्रभाव तो है ही, उसके कोर वोट बैंक यादवों और मुसलमानों का भी वर्चस्व दिखाई दे रहा है। नीतीश कुमार कैबिनेट में अब कुल 7 यादव और 5 मुसलमान मंत्री हैं, जिनमें से अधिकतर राजद कोटे के हैं। अलग-अलग दलों से अलग-अलग दलित जातियों के मंत्रियों की भी कुल संख्या 6 है। इसके अलावा कुल दो कुर्मी, दो कोइरी, एक मल्लाह, एक धानुक, एक बनिया, एक नोनिया, दो भूमिहार, एक ब्राह्मण और तीन राजपूतों को भी जगह दी गई है।

Recommended Video

Bihar New Cabinet Expansion:नई कैबिनेट में यादव मुस्लिम दलित का दबदबा क्यों |वनइंडिया हिंदी*Politics
जदयू कोटे से जातिगत समीकरण

जदयू कोटे से जातिगत समीकरण

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री (एमएलसी)- कुर्मी

विजय चौधरी- सरायरंजन - भूमिहार

विजेंद्र यादव - सुपौल - यादव

अशोक चौधरी - एमएलसी - पासी

श्रवण कुमार - नालन्दा - कुर्मी

संजय झा - एमएलसी - ब्राह्मण

लेसी सिंह - धमदाहा - राजपूत

जमा खान - चैनपुर - मुस्लिम

जयंत राज- अमरपुर - कुशवाहा (कोइरी)

सुनील कुमार- भोरे - दलित

मदन सहनी - बहादुरपुर - मल्लाह

शीला मंडल - फुलपरास- धानुक

राजद कोटे से जातिगत समीकरण

राजद कोटे से जातिगत समीकरण

तेजस्वी यादव-उपमुख्यमंत्री- राघोपुर - यादव

तेजप्रताप यादव- हसनपुर - यादव

आलोक मेहता- उजियारपुर- कुशवाहा (कोइरी)

अनिता देवी- नोखा- नोनिया

कुमार सर्वजीत- बोधगया - दलित

समीर कुमार महासेठ - मधुबनी- बनिया

मोहम्मद शाहनवाज -जोकीहाट- मुस्लिम

चंद्रशेखर यादव- मधेपुरा- यादव

रामानंद यादव- फतुहा- यादव

सुरेंद्र यादव- बेलागंज- यादव

कार्तिक सिंह - एमएलसी - भूमिहार

इसराइल मंसूरी- कांटी- मुस्लिम

शमीम अहमद-नरकटियागंज- मुस्लिम

सुरेंद्र राम- गरखा- दलित

सुधाकर सिंह- रामगढ़ - राजपूत

ललित कुमार यादव- दरभंगा ग्रामीण-यादव

जीतेंद्र कुमार राय- मढ़ौरा- यादव

कांग्रेस का दलित-मुस्लिम कार्ड

कांग्रेस का दलित-मुस्लिम कार्ड

मुरारी गौतम - चेनारी - दलित

आफाक अहमद - कस्बा- मुस्लिम

संतोष कुमार सुमन - एमएलसी - मांझी

सुमित कुमार सिंह - चकाई- राजपूत (निर्दलीय)

इसे भी पढ़ें- बिहार: मंत्रियों के विभागों का आवंटन, नीतीश ने अपने पास ही रखा गृह विभाग, जानिए तेजस्वी को क्या मिला?इसे भी पढ़ें- बिहार: मंत्रियों के विभागों का आवंटन, नीतीश ने अपने पास ही रखा गृह विभाग, जानिए तेजस्वी को क्या मिला?

बिहार कुल 36 तक हो सकते हैं मंत्री

बिहार कुल 36 तक हो सकते हैं मंत्री

बिहार में मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ मंत्री पद भविष्य में विस्तार के इरादे से खाली छोड़े गए हैं। नीतीश कुमार ने इसी महीने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। नीतीश और आरजेडी से तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को शपथ लिया था। दावे के मुताबिक निर्दलीय विधायक के समर्थन के बाद नीतीश सरकार को कुल 164 एएमएल का समर्थन हासिल है। नई सरकार के 24 अगस्त को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने की संभावना है।

Comments
English summary
The first cabinet expansion of the JDU-RJD coalition government in Bihar took place today. A total of 31 new faces have been included in this, in which the caste equation has been taken care of
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X