बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: BSRTC में सुरक्षित सफ़र कर सकेंगी महिलाएं, बसों की हो रही लाइव ट्रैकिंग

बिहार की बसों में पहले के मुक़ाबले अब महिलाएं सफ़र करने में ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी।

Google Oneindia News

पटना, 28 अप्रैल 2022। बिहार की बसों में पहले के मुक़ाबले अब महिलाएं सफ़र करने में ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी। बसों में महिलाओं के सुरक्षित सफ़र के लिए बिहार सरकार ने बसों की लाइव ट्रैकिंग के साथ महिलाओं के लिए इमरजेंसी बटन की भी सुविधा दी गई है। आपको बता दें कि अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से बस के लोकेशन और ओवरस्पीड समेत पल पल की जानकारी मिलती रहेगी। परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के बाद पटना से बसों मे लाइव ट्रैकिंग की शुरुआत की गई है।

bsrtc

बसों की हो रही रियल टाइम मॉनीटरिंग

बिहार में फिलहाल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों की ही रियल टाइम मानीटरिंग की जा रही है। आगामी कुछ दिनों में प्रदेश के अन्य शहरों में संचालित सार्वजनिक बसों में भी लाइव ट्रैकिंग की सुविधा की शुरुआत की जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में महिलाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा के उद्देश्य से व्हीकल लोकशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) और इमरजेंसी बटन लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। इससे सार्वजनिक परिवहन के वाहनों की कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए लाइव मानीटरिंग की जा सकेगी।

बिहार: 12वीं पास युवक ने किसानों के लिए तैयार किया ड्रोन, अब कर रहे हैं करोड़ों में कमाईबिहार: 12वीं पास युवक ने किसानों के लिए तैयार किया ड्रोन, अब कर रहे हैं करोड़ों में कमाई

प्राइवेट बसों में भी लगेगा VLTD और इमरजेंसी बटन

1 जनवरी 2019 के बाद बिहार में पंजीकृत सभी प्राइवेट परिवहन की बसों मे वाहनों में वीएलटीडी और इमरजेंसी बटन लगे आ रहे हैं। इसके साथ 2019 के पहले से पंजीकृत सभी प्राइवेट परिवहन के वाहनों मे वीएलटीडी और इमरजेंसी बटन लगाना अनिवार्य किया गया है। ग़ौरतलब है कि 1 अगस्त 2022 तक सभी प्राइवेट बसों में भी यह उपकरण लगा रहना ज़रूरी कर दिया गया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निर्भया फ्रेमवर्क के तहत सार्वजनिक परिवहन की गाडिय़ों में वीएलटीडी और इमरजेंसी बटन लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही स्कूल बसों में भी स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाने का निर्देश दिया जाएगा।

बिहार में किसने बेच दी 50 साल पुराने अस्पताल की जमीन ? ऐसे खुली नीतीश सरकार की नींद बिहार में किसने बेच दी 50 साल पुराने अस्पताल की जमीन ? ऐसे खुली नीतीश सरकार की नींद

जियो फेसिंग और साफ्टवेयर के जान सकेंगे वाहन की स्थिति

महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनज़र सार्वजनिक परिवहन की गाडियां जैसे कि बस, कैब, और टैक्सी में इमरजेंसी बटन लगाया जा रहा है। ताकि परिवहन की गाड़ियों में सफर करने वाली महिलाओँ को किसी भी तरह का ख़तरा महसूस हो त वह बटन दबा सकें। इमरजेंसी बटन दबाने से कंट्रोल कमांड सेंटर में अलार्म बजेगा और मदद के लिए पुलिस तुरंत पहुंच सकेगी। ग़ौरतलब है कि उपकरण के साथ छेड़छाड़ या तोड़फोड़ करने पर भी अलर्ट जारी होगा। वाहन के हर मूवमेंट को जियो फेसिंग और साफ्टवेयर के ज़रिए से मैप पर देखा जा सकेगा। इसके साथ ही साफ्टवेयर द्वारा अपने वाहनों की स्थिति का वाहन मालिक भी पता कर सकंगे। वहीं ओवरस्पीड राइड करने पर भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर सूचना प्राप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी, अब चार्जिंग की नहीं होगी समस्या

Comments
English summary
Women will be able to travel safely in BSRTC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X