बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी, अब चार्जिंग की नहीं होगी समस्या

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज़ोर दिया जा रहा है।

Google Oneindia News

पटना, 26 अप्रैल 2022। पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों और प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज़ोर दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन के इस्तेमाल से एक ओऱ प्रदूषण नियंत्रण भी किया जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ़ मंहगाई की मार से भी थोड़ी निजात मिलेगी। इसके बावजूद लोग इलेक्ट्रिक वाहन पर ख़रीदने से कतरा रहे हैं। क्योंकि उपभोक्ताओं के लिए वाहनों चार्ज करना बड़ी समस्या है। लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहन के शौकीनों को सरकार की तरफ़ सौगात दी गई है। अब इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं को चार्जिंग की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

पेट्रोल पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित

पेट्रोल पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित

इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग स्टेशन के लिए बिहार में ज़ोर शोर से काम चल रहा है। राज्य के 26 ज़िलों में 75 चार्जिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया। पेट्रोल पंप पर स्थापित किए गए चार्जिंग स्टेशन को अभी चालू नहीं किया गया क्योंकि बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद काफि कम है। जब इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद बढ़ेगी उसके मुताबिक पेट्रोल पंप पर स्थापित किए गए चार्जिंग स्टेशन को चालू किया जाएगा। चार्जिंग स्टेशन के चालू हो जाने से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालो कीं तादाद भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

6 ज़िलों में बना चार्जिंग स्टेशन

6 ज़िलों में बना चार्जिंग स्टेशन

बिहार में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने लिए तेज़ी से काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में रोहतास ( सासाराम) नौ चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। आपको बता दें कि अभी तक सबसे ज़्यादा चार्जिंग स्टेशन रोहतास में ही लगाया गया है । इसके अलावा मुजफ्फरपुर में आठ चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। वहीं पूर्वी चंपारण में 6, सुपौल में 6, समस्तीपुर में 6 और पटना में पांच चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं बीपीसीएल और एचपीसीएल की तरफ़ से प्रदेश में 150 इवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका है। 150 में 75 चार्जिंग स्टेश इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ़ से लगाया गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और पब्लिक सेक्टर की दो पेट्रोलियम कंपनियां चार्जिंग स्टेशन स्थापिन करवाने में रुचि दिखा रही है।

10 हजार पेट्रोल पंपों पर इवी चार्जिंग की सुविधा

10 हजार पेट्रोल पंपों पर इवी चार्जिंग की सुविधा

पटना में 5 चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है, जिसमें अर्जुन फ्यूल सेंटर (पाली), सुमन ऋषि फ्यूलस (जहानाबाद), मंजू पेट्रोलियम (मसौढ़ी), लगन गौरव किशन सेवा केंद्र (मसौढ़ी, धनरवा), और विनायक सर्विसेज (कनपा) में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा चुका है। इसके अलावा 26 जिलों में भी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है, लेकिन गाड़ी की तादाद को देखते हुए इस पर काम शुरू नहीं किया गया है। इसके अलावा लगभग 40 बीपीसीएल और 35 एचपीसीएल पेट्रोल पंपों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका है। ग़ौरतलब है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ़ 70 चार्जिंग स्टेशन और लगाने का लक्ष्य है। इसे साल 2022-2023 में लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले तीन साल में इंडियन ऑयल करीब 10 हजार पेट्रोल पंपों पर इवी चार्जिंग की सुविधा स्थापित करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार: गर्मी का सितम, 14 ज़िलों में हीट वेव अलर्ट, क्या आपके ज़िले का नाम भी है शामिल ?

Comments
English summary
charging station established for electric vehicles in Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X