बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नीतीश कुमार जी, आप गलतियां नहीं मस्तियां करते हैं- तेजस्वी यादव

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। आज तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश पर आरोप लगाया कि वो जनादेश की हत्या कर रहे है। तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि - 'लोग अक्सर कहते है मैं किसी को बनाकर गलतियाँ करता हूँ:- श्री नीतीश कुमार जी आप ग़लतियाँ नहीं 'मस्तियाँ' करते है। 4 साल में 4 सरकार ग़लती नहीं जनता संग मस्ती वास्ते बनती है। बार-बार 'जनादेश का क़त्ल' करने को कोई अपनी उपलब्धि बताता है तो उस व्यक्ति पर भगवान रहम करें।' तेजस्वी ने कहा कि 'जिसकी खुद की हस्ती अकेले दम पर सरकार बनाने की नहीं। जो खुद दूसरों की गलतियों से बार-बार मुख्यमंत्री बनता हो वह दूसरों को क्या बनायेगा और क्या गलती करेगा? अपनी बेचारगी और लाचारगी छिपाने के लिए क्या-क्या नहीं बोलना पड़ता, किस-किसकी आड़ नहीं लेनी पड़ती! इंडीड, हाउ पुअर?'

नीतीश कुमार जी, आप गलतियां नहीं मस्तियां करते हैं- तेजस्वी यादव

इससे पहले उपचुनाव में हुई जीत के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश-भाजपा की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा था , 'आपने 'लालू' को नहीं एक विचार को कैद किया है।'तेजस्वी यादव ने कहा, 'जो लोग कहते थे कि लालू जी खत्म हो गए हैं आज हम उनको कह सकते हैं कि लालू जी एक विचार धारा का नाम है। बिहार की जनता को इस जीत के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही मांझी जी को भी धन्यवाद देता हूं।'

साथ ही तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आपने 'लालू' को नहीं एक विचार को कैद किया है। यही विचार और धारा आपके अहंकार को चूर-चूर करेगी। हमने जनता की अदालत में बड़ी विनम्रता से अपनी बात रखी। जनता के प्यार ने विनम्रता और शक्ति प्रदान की है बाकी लोकतंत्र में जीत-हार चलती रहती है।'

ये भी पढ़ें: पहले तेजस्वी, अब अर्जित के कारण सियासी ताप झेलते नीतीशये भी पढ़ें: पहले तेजस्वी, अब अर्जित के कारण सियासी ताप झेलते नीतीश

Comments
English summary
Tejaswi yadav comments on bihar cm nitish kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X