बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

RJD वर्चुअली मनाएगी पार्टी का 25वां स्थापना दिवस, लालू यादव दिल्ली से होंगे शामिल

Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना के 25 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में आगामी 5 जुलाई को पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाएगी। लेकिन इस बार का स्थापना दिवस कम गुलजार होगा। क्योंकि इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे और ना ही पटना में राजद नेता एकत्रित होंगे। यह फैसला गुरुवार को हुई पार्टी की बैठक में ली गई है। इस बैठक की अध्यक्षता में तेजस्वी यादव ने की। इस बैठक में तय किया गया कि 25 तारीख को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा।

rjd will celebrate 25th foundation day of party on 5th july

कोरोना काल के चलते समारोह का स्वरुप बदल जाएगा। फैसला लिया गया है कि वर्चुअल मीटिंग के जरिये स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। लालू प्रसाद यादव दिल्ली से ही समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। तेजस्वी यादव पटना से वर्चुअली जुड़ेंगे। जबकि पार्टी के नेता और जिलाध्यक्षों को भी वर्चुअल जुड़ने का निर्देश जारी किया जाएगा। मीटिंग के बाद तेजस्वी ने कहा कि सभी चाहते थे कि लालू प्रसाद पटना आएं। लेकिन उनकी हालत ठीक नहीं है। सरकार ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है।

वहीं मीटिंग के कार्यक्रम को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट भी किया। मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रदेश पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं संग पार्टी के 25वें स्थापना दिवस की तैयारियों के संदर्भ में विचार-विमर्श किया।

पटना लौटते ही तेजस्वी ने दिखाए गर्म तेवर, कहा- LJP में टूट के मास्टरमाइंड हैं नीतीश कुमारपटना लौटते ही तेजस्वी ने दिखाए गर्म तेवर, कहा- LJP में टूट के मास्टरमाइंड हैं नीतीश कुमार

वहीं एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट को भी लेकर तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला था। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा हर परीक्षा, उसके नतीजों व बहाली में धांधली करना नीतीश सरकार में एक स्थापित नियम बन गया है। जब स्वयं ज्ञानी शिक्षा मंत्री ने कहा कि #STET क्वालीफाई करने वाले हर अभ्यर्थी की नौकरी पक्की है तो अब सरकार वादे से क्यों मुकर रही है? नियुक्तियों के मामले में सरकार की नियत मलीन क्यों है?

English summary
rjd will celebrate 25th foundation day of party on 5th july
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X