बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

RJD ने शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को लेकर नीतीश सरकार को घेरा, किया ट्वीट

Google Oneindia News

पटना। सोमवार को शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को बिहार में मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास कई विभाग रखा है, जिसमें गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग के साथ साथ वे सभी विभाग रखे हैं, जो किसी को आवंटित नहीं किये गए हैं।

rjd raised question about education minister mewalal chaudhary

Recommended Video

Nitish Kumar Oath Ceremony: शिक्षा मंत्री Mewalal Choudhary हैं भ्रष्टाचार के आरोपी | वनइंडिया हिंदी

वहीं मेवालाल लाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि राजद ने मेवालाल चौधरी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को राजद की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है कि जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे उसे नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाजा।

तारापुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में जगह मिली है। बता दें कि इससे पहले मुंगेर जिले से शैलेश कुमार को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। तारापुर से मेवालाल चौधरी दूसरी बार विधायक निर्वाचित किए गए। इससे पहले साल 2010 से 2015 में उनकी पत्नी नीता चौधरी यहां से विधायक निर्वाचित हुई थीं।

तारापुर प्रखंड के कमरगांव के रहने वाले हैं मेवालाल चौधरी। राजनीति में आने से पूर्व साल 2015 तक वे भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे। साल 2015 में रिटायर होने के बाद वो राजनीति में आए। इसके बाद जदयू से टिकट लेकर तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की। हालांकि चुनाव जीतने के बाद डॉ. चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित किये गए।

कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले का मामला सबौर थाने में वर्ष 2017 में दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी। बता दें कि दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद मेवालाल चौधरी विधानसभा पहुंचे हैं। जबकि उनसे पहले उनकी पत्नी स्व. नीता चौधरी विधायक थीं।

बिहार: नई सरकार के विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM नीतीश के पास, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिलीबिहार: नई सरकार के विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय CM नीतीश के पास, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली

Comments
English summary
rjd raised question about education minister mewalal chaudhary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X