बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: आजादी के 75 साल बाद भी सिमोदी रहीका गांव में सड़क का अभाव, आमरण अनशन की तैयारी में ग्रामीण

नेयाज अहमद ने कहा कि इस गांव में न तो कभी ऐम्बुलेंस पहुंची है और न तो खेती गृहस्थी मे काम आने वाला ट्रैक्टर। इस गांव से बाहर जाने का एकमात्र साधन नाव है।

Google Oneindia News

पूर्णिया, 23 अगस्त 2022। बिहार में कई जिले के गांवों मे आज भी सड़क का आभाव है। यह वजह है कि बिहार के कई जिले के गांव बुनियादी सुविधा से आज तक वंचित हैं। इसी कड़ी मे सिमोदी रहीका गांव (कसबा विधानसभा ,झुन्नी ईस्तमबरार पंचायत) में सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों ने जनसभा का आयोजन किया। जनसभा मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के तौर पर सड़क निर्माण आंदोलन की अगुवाई नियाज अहमद ने ही की।

Recommended Video

सड़क निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों द्वारा जनसभा का आयोजन
पूर्णिया सड़क

जनसभा में मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नियाज अहमद (प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी, बिहार) ने कहा की आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी सिमोदी रहीका गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर सिमोदी रहीका गांव है। इसके बावजूद सड़क के अभाव में पंचायत के अन्य हिस्सों से आज भी गांव कटा हुआ है। टापू नुमा इस गांव की आबादी 5 हज़ार से ज्यादा है। गांव चारों तरफ नदियों से घिरे होने की वजह से सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

बिहार: ग्रामीणों के बीच फंसा विवाहित प्रेमी जोड़ा, सीने से लिपट कर प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही प्रेमिकाबिहार: ग्रामीणों के बीच फंसा विवाहित प्रेमी जोड़ा, सीने से लिपट कर प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही प्रेमिका

नेयाज अहमद ने कहा कि इस गांव में न तो कभी ऐम्बुलेंस पहुंची है और न तो खेती गृहस्थी मे काम आने वाला ट्रैक्टर। इस गांव से बाहर जाने का एकमात्र साधन नाव है। उन्होंने कहा की पिछले साल ग्रामीणों की मदद से सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन खड़ा करने पर राज्य सरकार की नींद खुली। इसके बाद सिमोदी रहिका गांव तक पक्की सड़क निर्माण को लेकर सर्वे कराया गया। सर्वे के बाद बिहार सरकार ने आर.डब्लू. डी. विभाग से डी.पी.आर बना के भेजने को कहा लेकिन कई महिने बीत जाने के बाद भी डी.पी.आर नहीं भेजी गया। यही वजह है कि सिमोदी रहिका के सड़क निर्माण का मामला अभी तक अधर में पड़ा हुआ है।

बिहार: पहली बार किया जा रहा है अनोखा प्रयोग, गाय के गोबर से बनाया जा रहा है ऑर्गेनिक पेंटबिहार: पहली बार किया जा रहा है अनोखा प्रयोग, गाय के गोबर से बनाया जा रहा है ऑर्गेनिक पेंट

जनसभा मे उपस्थित सभी ग्रामीणों ने ये संकल्प लिया कि अगर सड़क निर्माण के कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो फिर से बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों के घेराव समेत जिला मुख्यालय पर अमरण अनशन शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि जनसभा में झुन्नी पंचायत के उपसरपंच और आम आदमी पार्टी कसबा विधानसभा के प्रभारी मोहम्मद शौकत आलम, झुन्नी पंचायत के उप मुखिया और आम आदमी पार्टी के के.नगर प्रखंड प्रभारी परवेज आलम, वार्ड मेम्बर रंजीत टुडू, सुरेन्द्र हेम्ब्रम उर्फ गुरूजी, पूर्व सरपंच प्रत्याशी तिल्का हेम्ब्रम सहित लोगों ने शिरकत की और सड़क निर्माण में हो रही देरी पर रोष प्रकट करते हुए सभा को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें: बिहार: बांका में फ़र्ज़ी थाना संचालित करने वाला मास्टरमाइंड भोला यादव अपनी सहयोगी के साथ गिरफ़्तार

English summary
purnia simodi rahika village road problem has not been solved
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X