बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'आपको क्या लग रहा है ये कोई सिनेमा हॉल है...',पटना हाईकोर्ट के जज ने IAS अफसर की लगाई क्लास, देखें Video

'आपको क्या लग रहा है ये कोई सिनेमा हॉल है...',पटना हाईकोर्ट के जज ने IAS अफसर की लगाई क्लास, देखें Video

Google Oneindia News

पटना, 13 जून: पटना हाईकोर्ट के जज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पटना हाईकोर्ट के जज एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को उनकी 'अनुचित' ड्रेसिंग सेंस के लिए फटकार लगाते दिख रहे हैं। जज आईएएस अधिकारी से पूछते हैं कि क्या आपको पता नहीं है कि आप कोर्ट में आए हैं, आपको क्या लगा कि आप किसी सिनेमा हॉल में आए हैं...? असल में आईएएस अधिकारी के कपड़ों को देख पटना हाईकोर्ट के जज भड़क गए थे। ये वायरल वीडियो शुक्रवार (10 जून) की बताई जा रही है।

Recommended Video

Patna High Court Judge ने IAS Anand Kishor को लगाई फटकार, Video Viral| वनइंडिया हिंदी | *News
IAS अधिकारी को सफेद शर्ट में देख भड़के जज!

IAS अधिकारी को सफेद शर्ट में देख भड़के जज!

यह घटना न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी की अदालत में हुई। घटना कोर्ट के किसी बहस के दौरान की है। आईएएस अधिकारी आनंद किशोर जब कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए खड़े होते हैं तो जज उनकी ड्रेस को लेकरस उनपर भड़क जाते हैं। वायरल क्लिप में जज को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दो मिनट से अधिक समय तक फटकारते हुए दिखाया गया है। न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी इसलिए नाराज हो गए क्योंकि आईएएस अधिकारी ने सफेद शर्ट पहनी थी, जिसका कॉलर और बटन खुले थे। अधिकारी ने शर्ट के ऊपर कोई कोर्ट या ब्लेजर नहीं पहनी थी।

'क्या आप किसी सिनेमा हॉल में आए हैं...'

'क्या आप किसी सिनेमा हॉल में आए हैं...'

आईएएस अधिकारी आनंद किशोर के इस ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाते हुए न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी कहते हैं, ''क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमाहॉल है? आपको नहीं पता कि आपको किस ड्रेस कोड में कोर्ट में पेश होना चाहिए। कम से कम कोट और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए था...?'' जज ने आगे कहा, ''क्या आपने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में हिस्सा नहीं लिया है, क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है।''

CM नीतीश के करीबी हैं IAS अधिकारी आनंद किशोर

CM नीतीश के करीबी हैं IAS अधिकारी आनंद किशोर

आईएएस अधिकारी आनंद किशोर बिहार सरकार में आवास और शहरी विकास के प्रमुख सचिव हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी करीबी माना जाता है। आईएएस अधिकारी आनंद किशोर और न्यायमूर्ति पीबी बजंथरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई लोगों ने कहा है कि जज साहब कुछ अधिक ही सख्त हो रहे हैं।

'ये कोई पुराना ब्रिटिश नियम है कि कोर्ट में...'

'ये कोई पुराना ब्रिटिश नियम है कि कोर्ट में...'

एक सोसल मीजिया यूजर ने लिखा, ''क्या जज गलत हैं? या कोई पुराना ब्रिटिश नियम है जो यह हमें बताता है कि कोट और टाई लगाकर ही कोर्ट में पेश हुआ जाता है। यदि ऐसा कोई नियम है, तो उसे तुरंत हटा दें। यदि ऐसा कोई नियम नहीं है, तो न्यायाधीश को तुरंत हटा दें। हमें एक समझदार भारत की जरूरत है।''

''सफेद शर्ट पहनने में क्या बुराई है...''

''सफेद शर्ट पहनने में क्या बुराई है...''

एक यूजर ने लिखा, ''जज साहब कुछ अधिक ही सख्त हो रहे हैं। इतनी देर मुद्दों पर बात कर लेते तो कुछ काम की बात निकलती।'' एक ने लिखा, ''सफेद शर्ट पहनने में क्या बुराई है? पटना हाईकोर्ट के जज मुगल तनाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं।'' एक यूजर ने लिखा, ''यहा ड्रेस कोड में क्या गलत है? बिना किसी बात के अपमान किया गया और जज साहब बिना किसी बात के गुस्सा हुए। सबसे हैरानी की बात ये है कि हाईकोर्ट में ये गंभीर मुद्दों पर चर्चा के बीच हो रहा है।''

ये भी पढ़ें- जज्बा हो तो ऐसा: 48 घंटे बाद भी जिंदा है बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, खुद पानी निकाल, कर रहा है अपनी मददये भी पढ़ें- जज्बा हो तो ऐसा: 48 घंटे बाद भी जिंदा है बोरवेल में गिरा 11 साल का बच्चा, खुद पानी निकाल, कर रहा है अपनी मदद

English summary
Patna High Court Judge Angry on IAS Officer Over his Dress says Do You Think This Is A Cinema Hall video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X