बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Mr. Bihar बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में नालंदा के दो ट्रेनरों ने किया ज़िले का नाम रोशन

250 प्रतिभागियों में नालंदा के राजीव राज ने 55 से 60 केजी वर्ग में और विक्कू कुमार ने 50 से 55 केजी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिस्टर वर्ल्ड राजू खान ने दोनों को सम्मानित किया।

Google Oneindia News
Mr. Bihar Body Builders Competition

Mr. Bihar बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नालंदा के दो ट्रेनरो ने जिले का नाम रोशन किया है। नालंदा जिले के रहने वाले राजीव और विक्कू कुमार ने 250 प्रतिभागियों के बीच अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। रविवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों के करीब ढाई सौ बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया था। इसमे नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ के स्टार फिटनेस वर्ल्ड के ट्रेनर राजीव राज ने 55 से 60 केजी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं विक्कू कुमार ने 50 से 55 केजी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

मिस्टर वर्ल्ड राजू खान ने किया सम्मानित

मिस्टर वर्ल्ड राजू खान ने किया सम्मानित

नालंदा जिले के दोनो प्रतिभागियों को मिस्टर वर्ल्ड राजू खान ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद घर पहुंचे प्रतिभागियों का जिम ट्रेनरों ने ग्रैंड पार्टी दी। जिसमें जिम के सभी छोटे बड़े साथी मौजूद रहे। पार्टी के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राजीव राज ने कहा कि परिवार के लोग और गुरुओं के गुरुओं के आशीर्वाद का सिला है। अपनी मेहनत और उनके उनकी मदद से मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं।

खेल के ज़रिए अलग पहचान बनानी है- राजीव

खेल के ज़रिए अलग पहचान बनानी है- राजीव

राजीव राज ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए मैं अपने माता-पिता और गुरुओं का शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे सभी का आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे ताकि देश और विदेश तक इस खेल के जरिए अपनी अलग पहचान बना सकूं। इस खेल के लिए मैं अपने जूनियरों को भी मोटिवेट कर सकूं। वहीं जिम संचालक सौरभ शर्मा ने बताया कि दो ट्रेनर राजीव राज और विक्कू कुमार को मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त होने से वह काफ़ी खुश हैं।

'अच्छा प्रदर्शन कर इसी तरह देश का नाम करें रोशन'

'अच्छा प्रदर्शन कर इसी तरह देश का नाम करें रोशन'

सौरभ शर्मा ने कहा कि यह स्टार फिटनेस वर्ल्ड के लिए काफी गर्व की बात है। हमारे यहां के अनुभवी ट्रेनरों की मदद से कुशल प्रशिक्षण का परिणाम है। ट्रेनर बॉडी बिल्डर्स को अपने शरीर को फिट रखने के साथ-साथ खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मेरी शुभकामनाएं सभी लोगों के साथ हैं, सभी लोग इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं और देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।

ये भी पढ़ें: शादी के Viral Video की सच्चाई आई सामने, छात्र का तो कुछ और ही था प्लान

Comments
English summary
Mr. Bihar Body Builders Competition In Patliputra Sport Complex Patna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X