बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विधानसभा गेट पर गाड़ी रोका तो गुस्सा हो गए मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- हम सरकार हैं बदतमीजी करते हो तुम लोग

Google Oneindia News

पटना। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को सत्र शुरू होने से पहले ही धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। वहीं विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा अफसरशाही पर भड़क गए। उनके समर्थन में विपक्ष के सदस्य भी आ गए। दरअसल, मंत्री मिश्रा गाड़ी रोकने के मसल पर भड़के थे। वे विधानसभा पहुंचे थे लेकिन उसी वक्त सीएम का काफिला गुजर रहा था। उनके पीछे डीएम और एसपी की गाड़ी जा रही थी। इसलिए उनकी गाड़ी रोक दी गई। इसके बाद गुस्साए मंत्री जिवेश मिश्रा गाड़ी से उतरकर गाड़ी रोकने वाले पुलिस अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। उन्होंने सदन में कहा कि डीएम बड़ा एसपी बड़ा या मंत्री बड़ा बताया जाए अध्यक्ष जी।

 minister jivesh mishra get angry during police stop his car on vidhansabha gate

उनकी बातों पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। इस दौरान सदन में जीवेश मिश्रा जी को न्याय दो का विपक्ष के नेता नारा लगाते रहे। भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि बार-बार इस तरह से विधायकों का अपमान होता आ रहा है। विधायक तो विधायक अब मंत्रियों की भी पिटाई होगी। इसके अलावा मंत्री की गाड़ी रोके जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस पदाधिकारी ने ऐसा किया है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। RJD विधायक पहलाद यादव को विधानसभा अध्यक्ष ने फटकार लगा दी।

बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण के नतीजों में डिप्टी सीएम के भाई को मिली हार, पर्यटन मंत्री की बहू भी हारींबिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण के नतीजों में डिप्टी सीएम के भाई को मिली हार, पर्यटन मंत्री की बहू भी हारीं

उन्होंने कहा कि सदन में बैठकर बोलना सदन का अपमान है। आप जब सदन का सम्मान नहीं करेंगे तब आपका सम्मान एक दारोगा कैसे करेगा। मंत्री विजय चौधरी ने भी कहा कि श्रम संसाधन मंत्री के साथ हुई घटना वास्तव में यह एक गंभीर मामला है। मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से कि दोषी अधिकारियों को कार्रवाई करने की मांग की। सदन के अंदर श्रम संसाध मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि डीएम एसपी के कारण उनकी गाड़ी रोके जाने पर गुस्साए।

Comments
English summary
minister jivesh mishra get angry during police stop his car on vidhansabha gate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X