बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डेंगू का शिकार बने लालू के खास जहानाबाद विधायक का निधन, पढ़िए राजनीतिक सफर

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पटना। राजद के कद्दावर नेता व लालू के खास कहे जाने वाले जहानाबाद विधायक मुंद्रिका यादव का मंगलवार को निधन हो गया। वो डेंगू की बीमारी से पीड़ित थे जिस वजह से ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली।

 Jahanabad MLA RJD leader Mundrika Yadav died

आपको बताते चलें बिहार के अरवल जिले के सोनभद्र इलाके के डारी बिगहा गांव के रहने वाले मुंद्रिका यादव अपने राजनीतिक जीवन में लालू प्रसाद यादव के खास और काफी करीबी नेता माने जाते थे। इस बार बिहार के जहानाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। बिहार सरकार में वह कुछ दिनों तक मंत्री के पद पर भी तैनात थे। विधायक के परिवार वालों को कहना है कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में जाने की तैयारी की जा रही थी इसी बीच की मौत हो गई।

जानिए विधायक मुद्रिका यादव के राजनीतिक सफर
छात्र जीवन से ही राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले मुंद्रिका सिंह यादव गया से पढ़ाई लिखाई की ।गया कॉलेज से एमए करने के बाद वो सचिवालय में सिंचाई विभाग मैं नौकरी कर रहे थे। नौकरी करने के दौरान उनका रुझान राजनीतिक की तरफ बढ़ा और 1985 में नौकरी से रिजाइन करते हुऐ उन्होन कुर्था विधानसभा से शोषित समाज दल की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन सफल नहीं हो पाय। दुबारा 1990 में जनता दल के टिकट पर कुर्था विधानसभा से निर्वाचित हुए और लालू मंत्रिमंडल में उन्हें बिहार के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी ली तथा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर काम किया। दुबारा 1995 में वो जहानाबाद विधानसभा से निर्वाचित हुए। लेकिन वर्ष 2000 में लालू से नाता तोड़ मुंद्रिका यादव जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सफलता नहीं मिलने के बाद फिर से उन्होंने पार्टी बदला और राजद ने वापस आ गए जिसके बाद 2004 में राजद कोटे से विधान पार्षद बने। वर्तमान 2015 में वह जहानाबाद से विधायक निर्वाचित हुए थे।

उनकी मौत के बाद बिहार के राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ उनके चार बेटा, एक बेटी और पत्नी के साथ-साथ पूरे परिवार वाले पर शोक का लहर व्याप्त है। दूसरी तरफ विधायक मुंद्रिका यादव के निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर फैल गई। उनकी मौत पर सीएम नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।

<strong>Read Also: कॉलेज पढ़ने जा रही थी बिटिया, रास्ते में एक धक्के ने खत्म कर दी जिंदगी </strong>Read Also: कॉलेज पढ़ने जा रही थी बिटिया, रास्ते में एक धक्के ने खत्म कर दी जिंदगी

Comments
English summary
Jahanabad MLA RJD leader Mundrika Yadav died.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X