बिहारः नाबालिग को फोन कर बुलाया फिर चार लोगों ने किया गैंगरेप
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। एक नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। घटना जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के एक गांव की है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है। शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और युवती के दोस्त सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पीड़िता युवती की मेडिकल जांच कराने को लेकर सदर अस्पताल पहुंची है। इस मामले में महिला थाना पहुंचे एसडीपीओ अशोक पांडेय ने बताया कि नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी अंकित उर्फ राजा और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी ही है।
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी अंकित उर्फ राजा और पीड़िता में पहले से दोस्ती थी और उसी ने पीड़िता को फोन कर बुलाया था। आरोपी अंकित ने अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस फिलाहल पूरे मामले की विस्तृ्त जांच कर रही है।
बता दें कि पीड़िता अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान गांव के ही कुछ लड़कों ने पहले उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसका भय दिखाकर उसके साथ गैंगरेप किया।