बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः नीतीश कुमार के करीबी और पूर्व विधायक मंजीत सिंह थाम सकते हैं RJD का दामन, मनाने पहुंची सीएम की टीम

Google Oneindia News

पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों उठापटक खूब हो रही है। पहले लोक जनशक्ति पार्टी में तोड़ हुई। वहीं अब जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह के राजद में शामिल होने की खबर है। आगामी 3 जुलाई को पूर्व विधायक मंजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होंगे। बता दें कि दो दिन पूर्व ही मंजीत सिंह ने तेजस्वी यादव के पटना आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। हालांकि इस बात की जानकारी मिलते ही दिल्ली से वापस पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार ने मंजीत सिंह को मनाने के लिए टीम को उतार दिया है। माना जाता है कि मंजीत सिंह नीतीश कुमार के काफी करीबी हैं।

former mla manjit singh will may be join rjd

नीतीश कुमार उन्हें जदयू से जाने नहीं देना चाहते हैं। नीतीश कुमार ने मंजीत सिंह के करीबी नेताओं लेसी सिंह और जय कुमार सिंह को निर्देश दिया है कि वह जल्द मंजीत से मिलें और उन्हों राजद में शामिल होने से रोकें। वहीं नीतीश कुमार का निर्देश मिलने के बाद लेसी सिंह रात को ही गोपालगंज में बैंकुंठपुर में मंजित सिंह के आवास पर पहुंच गईं। वहीं पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता व मंजीत सिंह के रिश्देतार राणा रणधीर सिंह भी गोपालगंज पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार का संदेश दिया।

लेसी सिंह ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि मंजीत सिंह से मुलाकात हो गई है। थोड़ी नाराजगी थी लेकिन वे मान जाएंगे। वहीं पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि मंजीत सिंह मुख्यमंत्री के नजदीकी रहे हैं और नीतीश कुमार के प्रति उनका लगाव भी रहा है। थोड़ी बहुत शिकायत थी, लेकिन मंजीत सिंह की शिकायत को दूर कर दी जाएगी। मंजीत सिंह JDU से बाहर नहीं जाएंगे।

तेजस्वी यादव के बयान को BJP ने बताया शिगूफा तो जदयू ने कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैंतेजस्वी यादव के बयान को BJP ने बताया शिगूफा तो जदयू ने कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं

बता दें कि साल 2020 में विधानसभा का टिकट नहीं मिलने पर मंजीत सिंह नाराज चल रहे हैं। गठबंधन के चलते बैकुंठपुर की सीट भाजपा के खाते में चली गई। इस पर मिथिलेश तिवारी चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार मिली. भाजपा उम्मीदवार के हार की वजह मंजीत सिंह ही बने जो JDU से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ गए और लगभग 40000 वोट हासिल किए। खबर ये भी आई कि मंजीत सिंह को भरोसा दिलाया गया था कि एमएलसी बनाया जाएगा, लेकिन वो भी नहीं हुआ। इसके बाद से मंजीत सिंह की नाराजगी बढ़ती चली गई।

Comments
English summary
former mla manjit singh will may be join rjd
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X