बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार DGP ने किया बड़ा खुलासा, कहा- एयरपोर्ट पार्किंग ठेका को लेकर रूपेश सिंह की हुई हत्या

Google Oneindia News

पटना। इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह ( Rupesh kumar Singh ) की हत्या के मामले में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ( DGP SK Singhal ) ने बड़ा खुलासा किया है। डीजीपी ने कहा है कि रूपेश कुमार सिंह की हत्या एयरपोर्ट पर पार्किंग ठेका को लेकर हुई है। इस बात की संभावना है कि टेंडर विवाद के बाद रुपेश के खिलाफ बड़ी साजिश रची गई और फिर बाद में शायद इसी मामले को लेकर उनकी हत्या कर दी गई।

dgp big disclosure in rupesh kumar singh murder case

उन्होंने मीडिया को बताया कि एयरपोर्ट पार्किंग ठेका को लेकर बड़ा विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने हर बात की गहराई से जानकारी ली है। डीजीपी एसके सिंघल ने कहा है कि पुलिस के पास अब तक कोई ठोस सबूत तो नहीं है लेकिन हम टेंडर विवाद के मामले को खंगाल रहे हैं। डीजीपी एसके सिंघल ने कहा है कि रूपेश कुमार सिंह की हत्या की जांच बिल्कुल सही दिशा में चल रही है।

इस मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा कर देगी। पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है। डीजीपी ने यह भी कहा है कि रूपेश की हत्या के लिए शूटर बिहार के बाहर से बुलाए गए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने आज डीजीपी एसके सिंघल को क्राइम के मामले पर और रुपेश हत्याकांड की जांच के बारे में जानकारी लेने के लिए बुलाया था।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद से निकलते वक्त डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में इस बात की संभावना जताई कि रूपेश की हत्या विवाद को लेकर हुआ। डीजीपी ने कहा कि रूपेश कुमार सिंह के परिवार के लोग ठेकेदारी करते हैं लेकिन इस मामले में कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है।

मूल विवाद पार्किंग की ठेकेदारी को लेकर ही अब तक के सामने आया है। पुलिस के जांच के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के जरिए भी इस केस को क्रैक करने में जुटी हुई है। डीजीपी ने कहा कि परिवार के सदस्यों को मिलने वाले टेंडर मामले की भी सख्ती से जांच हो रही है। एयरपोर्ट पार्किंग ठेकेदारी और पारिवारिक ठेके दो मामलों पर जांच चल रही है। यही दो मामले हैं जिसके कारण हत्या होने की आशंका है।

रूपेश सिंह के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, कहा- नीतीश कुमार लोगों को गाजर-मूली की तरह न कटवाएंरूपेश सिंह के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव, कहा- नीतीश कुमार लोगों को गाजर-मूली की तरह न कटवाएं

Comments
English summary
dgp big disclosure in rupesh kumar singh murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X