Covid-19: बिहार सरकार ने सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कीं
पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी होने के चलते बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। ये तबका 5 अप्रैल तक आॅन ड्यूटी रहेगा, यानी छुट्टियां नहीं ले पाएंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर पिछले दिनों जांच में तेजी लाने के हुकुम दिए थे। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बिहार के सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं, नए नियमों के तहत बिना मास्क पहने अस्पताल में एंट्री की अनुमति नहीं होगी। पटना में सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने इसको लेकर निर्देश जारी किया, जिसके बाद PMCH, NMCH सहित सभी अस्पतालों में नियम लागू कर दिया गया।

पटना एयरपोर्ट पर जांच के लिए 3 टीमें तैनात
राजधानी स्थित पटना एयरपोर्ट पर उन यात्रियों के कोरोना की जांच होगी, जिनके पास कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट नहीं होगा। बुधवार को पटना में इस नई व्यवस्था के लिए एयरपोर्ट पर तीन टीमों को तैनात किया गया था। ये टीम बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच करेंगी। कहा गया है कि, यात्रियों के पास अगर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का प्रमाण पत्र या वैक्सीन लेने का सर्टिफिकेट होगा तो उनकी जांच नहीं होगी।

गुजरात में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, सूरत-अहमदाबाद के सभी बगीचे, पार्क और Zoo बंद