बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना के प्रकोप के बीच गायब रहे 76 मेडिकल ऑफिसर, नीतीश सरकार ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

Google Oneindia News

पटना। कोरोना के बढ़ते असर के दौरान सरकार ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले 122 चिकित्सा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अन्य 76 डॉक्टरों से भी शोकॉज किया है, जो इस वैश्विक महामारी के बीच भी अनुपस्थित थे। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यर्मियों की छुट्टिया रद कर दी गई हैं तो वहीं कई डॉक्टर अब भी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं।

bihar government issued show cause notice to doctors for absent on duty

ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध सरकार ने कठोर कदम उठाना शुरू कर दिया। मुख्य सचिव का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार में स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है। सरकार ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां भी रद कर दी है। इसके बावजूद कई डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे डॉक्टरों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

एक तरफ सरकार ने 122 चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है तो वहीं दूसरी तरफ 76 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा है कि क्यों ना लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में आपपर कार्रवाई की जाए। स्पष्टीकरण का संतोषप्रद जवाब ना देने पर इन 76 डॉक्टरों पर भी कार्रवाई तय माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच जब स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने फील्ड वेरीफिकेशन कराया तो लगातार ये सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। विभाग की जांच में 31 मार्च तक 76 चिकित्सा पदाधिकारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले थे। इसी तरह एक अप्रैल को 60 चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी से नदारद पाए गए थे और बीते दो अप्रैल को भी 62 चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले थे। फील्ड वेरीफिकेशन के बाद जब स्वास्थ्य सचिव के पास रिपोर्ट आई तो इन लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

क्वारेंटाइन सेंटर में बवाल पर बिहार सरकार सख्त,14 दिन बाद भेजे जाएंगे जेलक्वारेंटाइन सेंटर में बवाल पर बिहार सरकार सख्त,14 दिन बाद भेजे जाएंगे जेल

Comments
English summary
bihar government issued show cause notice to doctors for absent on duty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X