बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Election Result 2020: ओवैसी ने किया ऐलान- बंगाल का चुनाव भी लड़ूंगा, क्या करेगा कोई

Google Oneindia News

पटना। बिहार में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना अब भी जारी है और चुनाव आयोग ने साफ कह दिया है कि कोरोना की वजह से नतीजे देर रात तक आएंगे। चुनाव अयोग ने कहा है कि 20 सीटों पर गिनती बाकी है जो आने वाले 2 घंटे में आ जाएंगे। फिलहाल जो तस्‍वीर है उसके मुताबिक एनडीए पूर्ण बहुत से सरकार बनाने जा रही है। सीमांचल क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Recommended Video

Bihar Election Results 2020: Seemanchal ने लगाई Tejashwi Yadav के सपने में सेंध ! | वनइंडिया हिंदी
 Bihar Election Result 2020: ओवैसी ने किया ऐलान- बंगाल का चुनाव भी लड़ूंगा, क्या करेगा कोई

ओवैसी ने कहा कि हमारी स्टेट लीडरशिप और हमारी टीम को भी इस जीत का श्रेय जाता है। ओवैसी ने यह भी कहा कि मैं बंगाल का चुनाव भी लड़ूंगा, क्या करेगा कोई। महागठबंधन के आरोपों का जवाब देते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर बिहार में उनकी वजह से महागठबंधन को नुकसान हुआ है, तो फिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में क्यों हार हुई? वहां तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही थी।

उन्होंने कहा कि अब नाच न जाने तो आंगन टेढ़ा, कर्नाटक की दो सीट हार गए तो वहां मैं गया था। मध्‍य प्रदेश में हार गए तो क्‍या वहां मेरी पार्टी लड़ी। गुजरात में हार गए तो मैं गया था क्‍या? इन लोगों का एक गुरूर है कि तुम कैसे हो गए हमारे सामने। यही तो जम्‍हूरियत की खूबसूरती है कि हमने उन लोगों की आवाज बनने की कोशिश की जिन्‍हें वह दबा रहे थे। बिहार चुनाव में किंगमेकर की भूमिका बनने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी सब्र रखना जरूरी है। हमारा हाल तो रजिया जैसी है जो गुंडों में फंस गई है क्योंकि एक कहता है कि हम एंटी नेशनल हैं और एक कहता है हमारा वोट काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें क्या क्या नहीं कहा गया, बी टीम तक बताया गया। लेकिन मैं बंगाल में भी चुनाव लड़ूंगा।

आरजेडी नेता मनोज झा- 200 प्रतिशत पक्‍का बनेगी महागठबंधन की सरकार

मनोज झा ने कहा कि 200 प्रतिशत महागठबंधन बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक महागठबंधन 114 सीटों पर आगे है। झा ने कहा नंबर करीबी हैं और अंतर कम है। हमारा स्ट्राइक रेट दूसरों से बेहतर है। जेडीयू-बीजेपी नेता सीएम आवास में बैठे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उनका कर्तव्य निष्पक्ष रहने का है। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 213 के नतीजे आ चुके हैं। इन 213 सीटों में 111 सीटें एनडीए जीत चुकी है, जबकि महागठबंधन के हिस्से में 94 सीटें आई हैं। 1 सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के पास है और 7 सीटों पर अन्य का कब्जा है।

Bihar Election Result 2020: नीतीश के तीन कद्दावर मंत्रियों को मिली बुरी हार Bihar Election Result 2020: नीतीश के तीन कद्दावर मंत्रियों को मिली बुरी हार

Comments
English summary
Bihar Election Result 2020: Asaduddin Owaisi’s party eyes kingmaker’s role
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X