बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: खनन माफिया का पुलिस टीम पर हमला, 5 जवान गंभीर रूप से जख्मी

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

पटना। दिन पर दिन खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले में प्रकाश में आया है जहां पत्थर खनन से जुड़े माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी तभी पहले से ही घात लगाए बैठे माफिया ने अचानक पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जब तक पुलिस वाले कुछ समझते तब तक पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। फिर मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया है।

 Attack on police by mine and stone mafia in Bihar, 5 injured

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के रोहतास जिले के सासाराम का है जहां पत्थर खनन कर रहे माफिया के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया था। ट्रैक्टर जब्त होने के बाद खनन माफिया भड़क उठे और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे। घटना रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना के अमरा तालाब की है। खनन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि अमरा तालाब में पत्थर लदी गाड़ियां निकल रही है।

टीम ने कार्रवाई करते हुए कई गाड़ियों को पकड़ लिया। गाड़ी पकड़ने के बाद उसे सासाराम ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में 50 की संख्या में पत्थर माफिया ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया जिसने 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

 Attack on police by mine and stone mafia in Bihar, 5 injured

आपको बताते चलें कि आज से पहले भी सासाराम में पत्थर माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर हमला किया गया था। आज से कुछ महीने पहले बिहार के रोहतास जिले में सासाराम पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था। यह बरामदगी मुफस्सिल थाना के अमरा- तालाब के आस-पास खनन इलाके से हुई। छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस को एक ट्रैक्टर पर लदे हुए 37 क्विंटल के आस-पास अमोनियम नाइट्रेट, 10 हजार डेटोनेटर, आठ हजार जिलेटिन छड़ मिला था। जिस में एक आरोपी मोहम्मद चांद को गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले भी खनन माफिया ने 12 नवंबर 2016 को बिहार में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद जांच के दौरान यह पता चला कि पत्रकार धर्मेंद्र अवैध खनन करने वाले माफियों के निशाने पर थे और इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

<strong>Read Also: शादी के बाद बीवी को फिर आई प्रेमी की याद तो साथ बिताई रात, पति ने किया कुछ ऐसा</strong>Read Also: शादी के बाद बीवी को फिर आई प्रेमी की याद तो साथ बिताई रात, पति ने किया कुछ ऐसा

Comments
English summary
Attack on police by mine and stone mafia in Bihar, 5 injured.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X