बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MBA चाय वाला के बाद अब 'IITian चाय वाले' बटोर रहे सुर्खियां, कर रहे लाखों की कमाई

बचपन से आपने यी सुना होगा की अच्छे से पढ़ाई करो तो अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिलेगी। हिन्दुस्तान में टॉपर छात्रों का यह ख्वाब होता है कि वह आईआईटी कॉलेज में दाखिला ले

Google Oneindia News

पटना, 12 अप्रैल 2022। बचपन से आपने यी सुना होगा की अच्छे से पढ़ाई करो तो अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिलेगी। हिन्दुस्तान में टॉपर छात्रों का यह ख्वाब होता है कि वह आईआईटी कॉलेज में दाखिला ले। क्योंकि देश के सबसे नामी इंजीनियरिंग कॉलेज में आईआईटी का नाम शुमार किया जाता है। यहां दाखिला लेना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। आईआईटी कॉलेज से पास हुए छात्र बड़ी कंपनियों में पढ़ाई खत्म होने के तुरंत बाद ही लाखों रुपये की नौकरी पा लेते हैं। लेकिन कभी आपने ये कल्पना नहीं की होगी की आईआईटी के छात्र चाय बेचने को ही प्रोफ़ेशन बना लेंगे। आईए जानते हैं चार दोस्तों की कहानी जो चाय बेचकर लाखों रुपये कमा रहे हैं।

Recommended Video

Bihar: MBA चायवाले के बाद चर्चा में IITian चायवाला, कर रहे लाखों की कमाई | वनइंडिया हिंदी
बिहार में अब ‘आईआईटियन चायवाला’ के हैं चार सेंटर

बिहार में अब ‘आईआईटियन चायवाला’ के हैं चार सेंटर

एमबीए चायवाला के बाद अब 'आईआईटियन चायवाला' सुर्खियां बटोर रहे है। आईआईटी में पढ़ने वाले बिहार के रहने वाले चार दोस्तों ने चार 'आईआईटियन चायवाला' नाम से अपना स्टॉल डाला है । इस कॉन्सेप्ट पर काम करने वाले छात्र का नाम रणधीर कुमार है जो कि भोजपुर जिले के गोपालपुर गांव से ताल्लुक रखता है । रणधीर कुमार आईआईटी मद्रास में बीएसएसी फर्स्ट इयर के छात्र हैं। इन्होंने अपने दोस्तों अंकित, सुजान कुमार और इमाद शमीम के साथ मिलकर चाय बेचने की शुरुआत की है। रणधीर कुमार रमना मैदान के पास चाय की स्टॉल लगाते हैं। ग़ौरतलब है कि चाय बेचने वाले चारो दोस्त अलग-अलग आईआईटी के छात्र हैं। 'आईआईटियन चायवाला' के नाम से बिहार में अब चार सेंटर है। जिसमें बोरिंग रोड(पटना), गोला रोड(पटना), रमना मैदान (आरा), बामपाली (आरा) का नाम शामिल है।

रोज़ाना होती है 6 हज़ार रुपये की कमाई

रोज़ाना होती है 6 हज़ार रुपये की कमाई

इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान सभी की दोस्ती कोचिंग में हुई थी। पढ़ाई के दौरान ही सभी दोस्तों कुछ अलग करने का फ़ैसला लिया था। उनकी सोच थी कि भविष्य में कुछ लोगों रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना सकें। यही वजह है कि अब वह टी स्टॉल लगाकर सुर्खियों में भी बने हुए हैं और इनके स्टॉल पर चाय का ज़ायका लेने काफ़ी तादाद में ग्राहक रोजाना आ रहे हैं। । आपको बता दें कि इनकी टी स्टॉल पर 10 तरह की चाय मिलती है। आम, नींबू, संतरा, ब्लूबेरी, पुदीना जैसे फ्लेवर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक कुल्हड़ चाय की कीमत 10 रुपए है। पूरे दिन की कमाई 6 हज़ार रुपये के करीब है। 16 वर्ग फिट में पहिए पर टी स्टॉल इस तरीके से डिजाइन की गई है, कि चाय से लेकर सभी जरूरतों का सामान टी स्टॉल में ही समा जाता है।

'चाय बिजनेस को और आगे बढ़ाना है'

'चाय बिजनेस को और आगे बढ़ाना है'

चारों दोस्तों का कहना है कि जब उन्होंने 'आईआईटियन चायवाला' के नाम से टी स्टॉल लगाया तो ज़्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया बहुत ही अजीब थी। वह कह रहते थे कि तुम लोग आईआईटी का नाम खराब कर रहे हो, लेकिन हम लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने काम को लगन से अंजाम देते रहे। अब हम लोगों का यह 6 लोगों को रोज़गार दे रहा है। हम लोग अब मैनेजमेंट का काम देखते हैं वहीं हमारे स्टाफ़ काम करते हैं। उनका कहना है कि वह अभी फर्स्ट ईयर के छात्र हैं, आगे कभी जॉब करने का कोई इरादा नहीं है। हम सब मिल कर अपने इसी चाय बिजनेस को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिहार: पटना के अलावा बन रहा है एक और तारामंडल, जानिये कहां हो रहा है निर्माण ?

Comments
English summary
After MBA Chaiwala, now IITian Chaiwala are making headlines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X