भुवनेश्वर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ओडिशा से पिछले 15 दिन में 7000 से अधिक ऑक्सीजन सप्लाई हुई है इन राज्यों में

Google Oneindia News

भुवनेश्वर, मई 7। कोरोना संकट के बीच जिन-जिन राज्यों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, उन राज्यों में ओडिशा से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। ओडिशा इस वक्त देश में इकलौता राज्य है, जहां से ऑक्सीजन अन्य राज्यों में भेजी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों के अंदर 7007.436 मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन अन्य राज्यों में सप्लाई की है। ओडिशा पुलिस के मुताबिक, ऑक्सीजन की इस मात्रा को 383 कंटेनर में दूसरे राज्यों में भेजा गया है।

Oxygen

जानकारी के मुताबिक, राज्य के अंगुल जिले से 43 टैंकरों में 700 से अधिक मैट्रिक टन, धेनकनल से 1454 मैट्रिक ऑक्सीजन, जाजपुर से 94 टैंकरों में 1945.872 मैट्रिक टन ऑक्सीजन और राउरकेला से 2894.55 मैट्रिक टन ऑक्सीजन के 153 टैंकर भेजे गए हैं।

इसके अलावा 2302.194 मैट्रिक टन ऑक्सीजन वाले 113 टैंकर आंध्र प्रदेश भेजे गए हैं। 1785.409 मैट्रिक टन ऑक्सीजन के 105 टैंकर तेलंगाना भेजे गए हैं। साथ ही 177.52 मैट्रिक टन ऑक्सीजन से भरे 9 टैंकर तमिलनाडु भेजे गए हैं। हरियाणा को भी 881.592 ऑक्सीजन से भरे 48 टैंकर भेजे गए हैं। 314.14 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वाले 19 टैंकर महाराष्ट्र भेजे गए, जबकि 258.011 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वाले 17 टैंकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में 30 से अधिक टैंकर भेजे गए हैं। इनमें 500 से ज्यादा मैट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई किया गया है। 638 मैट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर 37 टैंकर मध्य प्रदेश भेजे गए हैं। इसके अलावा 70 मैट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ 4 टैंकर को दिल्ली रवाना किया गया है।

ओडिशा पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यूपी, एमपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और अन्य जरूरतमंद राज्यों में हजारों जरूरतमंद मरीजों को तुरंत सेवा देने के लिए लोडिंग और परिवहन में कोई देरी न हो।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में श्रमिक ना हो परेशान, ओडिशा सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरये भी पढ़ें: लॉकडाउन में श्रमिक ना हो परेशान, ओडिशा सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

English summary
Odisha Govt more then 7000 Oxygen Supply To Other States Reaches Day 15
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X