भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विधायक विश्राम गृह में निकला दुनिया का सबसे खतरनाक सांप रसल वाइपर, कॉलोनी वासियों में मचा हड़कंप

विधायक विश्रामगृह के पास दुनिया का सबसे खतरनाक सांप रसल वाइपर निकला। जिसे देखकर कॉलोनी वासियों के पसीने छूट गए। खास बात यह है कि कॉलोनीवासी इसे अजगर समझकर पकड़ लिया। गनीमत रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

Google Oneindia News
विधायक विश्राम गृह में निकला दुनिया का सबसे खतरनाक सांप रसल वाइपर, कॉलोनी वासियों में मचा हड़कंप

भोपाल स्थित एमएलए रेस्ट हाउस यानी विधायक विश्रामगृह के पास गुरुवार की रात दुनिया का सबसे खतरनाक सांप रसल वाइपर निकला। इसको देखकर रहवासी इसे अजगर समझ रहे थे, लेकिन जब पता चला ये अजगर नहीं, सांप है। उसके बाद लोगों के पसीने छूटने लगे। कॉलोनी वासियों ने सांप पकड़ने वालों को सूचना दी। लेकिन कई घंटों तक इंतजार करने के बाद भी सांप पकड़ने वाले नहीं आए तो कॉलोनी वासियों ने अपनी सूझबूझ से सांप को पकड़ लिया और उसे वनविहार को सौंप दिया। हालांकि कॉलोनी वासियों को नहीं पता था कि ये सांप दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है। गनीमत रही कि सांप ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

कैसे पकड़ाया रसल वाइपर

कैसे पकड़ाया रसल वाइपर

MLA रेस्ट हाउस में रहने वाले विक्रम चौधरी अपने परिवार के साथ घर के अंदर टीवी देख रहे थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई मोनू चौधरी ने घर के बाहर एक अजगर जैसे सांप को देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना घर वालों की दी। घर वालों ने तुरंत सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञ सलीम को फोन किया। लेकिन सर्प विशेषज्ञ शादी में व्यस्त होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सके। इस बीच खतरनाक जहरीला सांप रसल वाइपर घर के बाहर ही आराम से बैठा रहा।

पशु प्रेमी की सूझबूझ ने बचाई सांप की जान

पशु प्रेमी की सूझबूझ ने बचाई सांप की जान

MLA रेस्ट हाउस भोपाल में स्थित एक VIP इलाका है। यहां पर प्रदेश भर के विधायक विश्राम करते हैं। ऐसे इलाके में सांप निकलने से हड़कंप मच गया लोग सांप को देखने के लिए खट्टे हो गए। जब कई घंटे तक सांप पकड़ने वाले मौके पर नहीं पहुंचे तो कॉलोनी वासियों ने सांप को मारने का प्लान बना लिया। लेकिन पशु प्रेमी विक्रम चौधरी ने सांप को मारने से मना कर दिया। विक्रम चौधरी और उनकी मां गीता चौधरी ने अपनी सूझबूझ से सांप को घर से एक कोने में कर दिया। इसके बाद विक्रम ने रसल वाइपर सांप को एक डिब्बे में कैद कर लिया।

अजगर का बच्चा समझकर पकड़ा सांप

अजगर का बच्चा समझकर पकड़ा सांप

विक्रम चौधरी ने बताया कि उन्हें रसल वाइपर सांप पकड़ने से पहले नहीं पता था कि वह दुनिया का सबसे खतरनाक जहरीला सांप हैं, जिसके फुस्कार मारने से ही आदमी पर जहर चढ़ जाता है। जब सांप पकड़ने के बाद विक्रम उसे वन विहार लेकर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि आपने दुनिया का सबसे जहरीला सांप पकड़ा है। यह सुनकर विक्रम के होश उड़ गए। उन्होंने यह बात अपने घर में नहीं बताई वरना घरवाले उन्हें बहुत डांट लगाते।

रसल वाइपर के काटने से इंसान का बचना होता है मुश्किल

रसल वाइपर के काटने से इंसान का बचना होता है मुश्किल

सर्प विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर किसी इंसान को रसल वाइपर काट ले तो उसकी मौत निश्चित है। यह सांप कब से एमएलए रेस्ट हाउस में था इसकी जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन इस को पकड़ने में तकरीबन 2 से 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। रसल वाइपर सांप बेहद सुस्त होता है और अजगर की तरह दिखाई देता है। बताया जाता है कि अगर रसल वाइपर सांप किसी को फुस्कार मार दे तो मात्र 30 सेकंड में ही उसकी हालत गंभीर हो जाती है।

सांप पकड़ने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सांप पकड़ने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

एमएलए रेस्ट हाउस में रसल वाइपर सांप पकड़ने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कॉलोनीवासी सांप को पकड़े के लिए मशक्कत करते दिखाई दे रहे हैं। बता दे एमएलए रेस्ट हाउस की तरफ काफी घना जंगल। कई बार विधानसभा भवन के अंदर भी किंग कोबरा जैसे सांप निकल चुके हैं। लेकिन अब तक सांप के काटने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि का मामला सामने नहीं आया।

ये भी पढ़ें : स्कूल बस के इंजन में फंसा 11 फीट लंबा विशालकाय अजगर, VIDEOये भी पढ़ें : स्कूल बस के इंजन में फंसा 11 फीट लंबा विशालकाय अजगर, VIDEO

Comments
English summary
World most dangerous snake Russell Viper found in Bhopal MLA rest house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X