भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP के गुना में शराब उगलने वाले हैंडपंप का वीडियो वायरल, प्रदेश से 3 दिनों में अब तक 42660 लीटर अवैध शराब जब्त

मध्य प्रदेश के गुना में हैंडपंप चलाने पर पानी की जगह शराब निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है। शराब का अवैध कारोबार करने वालों का यह कारनामा गुना पुलिस की कार्रवाई में सामने आया।

Google Oneindia News

भोपाल,12 अक्टूबर। एमपी अजब है, सबसे गजब है। ऐसा ही गजब का मामला मध्य प्रदेश के गुना से सामने आया है। जहां पर हैंडपंप चलाने पर पानी की जगह शराब निकल रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति को लेकर नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। पूरे प्रदेश से अब तक 42660 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसी अभियान के अंतर्गत अवैध शराब का कारोबार करने वालों का ये कारनामा गुना जिले में देखने को मिला। जहां पुलिस ने 2 गांवों पर छापे मारे थे, जैसे ही पुलिस ने मौके पर मिले हैंडपंप को चलाया तो उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी, जब उसके नीचे खुदाई की तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिली। नीचे विस्तार से जानें पूरा मामला...

Recommended Video

MP के गुना में शराब उगलने वाले हैंडपंप का वीडियो वायरल
पुलिस के ऑपरेशन प्रहार में मिला शराब उगलने वाला हैंडपंप

पुलिस के ऑपरेशन प्रहार में मिला शराब उगलने वाला हैंडपंप

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा रोड राघोगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सकुनिया में कंजर समुदाय द्वारा अवैध शराब बनाई जाती है जिसके खिलाफ पुलिस के अलग-अलग टीमें बनाकर सोमवार को दबिश दी गई थी। शराब कारोबारियों ने मौके पर 7 से 8 फीट गहरा गड्ढा कर ड्रम में शराब भर कर रखी थी। जिसे निकालने के लिए हेडपंप की मदद ली जाती थी यहां जरीब 1450 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया है। इसके अलावा 11000 लीटर लहान और दलों को भी जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया है। इस दौरान शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।

कंजर समुदाय का लगभग हर परिवार बनाता है कच्ची शराब

कंजर समुदाय का लगभग हर परिवार बनाता है कच्ची शराब

चांचौड़ा इलाके का भानपुरा गांव कंजर समुदाय के लिए जाना जाता है। यहां पर इस समुदाय के लोग कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं। लगभग हर परिवार में यह काम किया जाता है। उन्होंने जगह-जगह कच्ची शराब की भट्टी या लगा रखी है इसी तरह राघोगढ़ इलाके का साकोन्या गांव यहां भी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जाती है। यह दोनों गांव जंगली इलाके में है, इसलिए ये कच्ची शराब बनाने के लिए मुख्य केंद्र बने हुए है। आरोपी इसी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग जाते हैं।

हैंडपंप से निकालकर ₹40 थैली में बेचते थे शराब

हैंडपंप से निकालकर ₹40 थैली में बेचते थे शराब

चाचौड़ा थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन प्रहार के थे जब वे गांव में दबिश देने पहुंचे तो, टंकियों से कुछ ही दूरी पर हैंड पंप लगा हुआ था। आरोपी हैंडपंप की मदद से जमीन में गड़े हुए धर्म से शराब निकालते थे फिर उन्हें छोटे थैली में भरकर बेच रहे थे। एक छोटी थैली की कीमत लगभग ₹40 से 50 के आसपास है।

भानपुरा गांव में पुलिस पर हो चुका हैं हमला

भानपुरा गांव में पुलिस पर हो चुका हैं हमला

पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 5 सितंबर को भानपुरा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कंजरो के डेरे पर दबिश दी थी। लेकिन डेरे के पास नाले किनारे कच्ची शराब बना रहे 10 से 15 लोगों ने लहान से भरी टंकी और शराब को फैला दिया वहीं पास में रखे फरसा लोहंगी और हथियार उठाकर पुलिस से गाली गलौज करने लगे पुलिस उन्हें पकड़ना चाहा तो एक दर्जन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया तो कंजरों पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर दी थी। जिसके बाद सोमवार को फिर से दबिश दी गई।

नशा मुक्ति अभियान में अब तक 5790 व्यक्तियों को बनाया गया आरोपी

नशा मुक्ति अभियान में अब तक 5790 व्यक्तियों को बनाया गया आरोपी

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशे के खिलाफ अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से पूरे प्रदेश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। 8 अक्टूबर से अब तक अवैध शराब के 5764 प्रकरण कायम कर 5790 व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने व सिगरेट पीने वाले 1178 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसी अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 606 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

अलीराजपुर में गांजे के पौधे बरामद

अलीराजपुर में गांजे के पौधे बरामद

पुलिस ने मंगलवार को पहाड़ और नदी नालों के बीच जंगलों में गांजे की खेती का बड़ा मामला उजागर किया है। अलीराजपुर के सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी हथवी में अवैध गांजे के पौधे उगाने वाले आरोपी के खेत से लगभग 700-800 पौधे जप्त किए गए। राजस्थानी ऐसी के अन्य फसलों की भेज गांजा गाया गया था ताकि आसानी से इसे पकड़ा ना जा सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : CM शिवराज बोले- MP में तत्काल बंद करें गड़बड़ करने वाले हुक्का लॉन्ज, अवैध शराब ...

Comments
English summary
Video of handpump spewing liquor in MP Guna video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X