भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP को मिलेगी बड़ी सौगात, 5315 करोड़ रुपये की सड़क प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे Union Minister Nitin Gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को 5315 करोड़ों पर की 13 सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मंडला और जबलपुर जिले में 543 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिं

Google Oneindia News

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को 5315 करोड़ों पर की 13 सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मंडला और जबलपुर जिले में 543 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे। इन सड़कों के शुरू होने के बाद प्रदेश के पर्यटन एवं धार्मिक स्थल विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट अमरकंटक कान्हा नेशनल पार्क जाने में सुविधा होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश तक चावल एवं स्टील के ट्रकों का आवागमन सुगम और सरल होगा।

Union Minister Nitin Gadkari to lay foundation stone of Rs 5315 crore road project mp latest news

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जबलपुर और मंडला में इन सड़कों के निर्माण से ना सिर्फ पर्यटकों को लाभ हो रहा है बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी बेहतर सड़कों से सीधे लामा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जबलपुर और मंडला में इन सड़कों के निर्माण से ना सिर्फ पर्यटकों को लाभ हो रहा है बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी बेहतर सड़कों से सीधे लाभान्वित में हो रही है। आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है जबलपुर जिले में 8 सड़क पर योजनाओं की शुरुआत हो रही है इनमें कुल 3332 करो रुपए की लागत के साथ सड़कों की आधारशिला रखी जाएगी। एनएचएआई द्वारा नरसिंहपुर जिले में हिरण नदी से सिंधु नदी तक की 4 लेन सड़क बनाई गई है। जिसका लोकार्पण होगा। इसकी लंबाई 53 किलोमीटर है। यह सड़क 722 करोड रुपए की लागत से बनी है। जिन साथ सड़कों का शिलान्यास हो रहा है उनमें जबलपुर से कुंडम लंबाई 42 किमी, बरेला से मानेगांव लंबाई 16 किमी, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45 तक 4 लेन की सड़क लंबाई 20 किमी, राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुशनेर लंबाई 36 किमी, कुछ देर से अजमेर लंबाई 23 किमी, कुंडम से निवास सड़क उन्नयन लंबाई 23 किमी और 1 किमी लंबाई का जबलपुर एलिवेटेड कॉरिडोर एक्सटेंशन भी शामिल है।

मंडला में होगी इन सड़कों की शुरुआत

मंडला जिले में 1261 करोड़ की लागत से 329 किमी लंबाई की पांच सड़कों के निर्माण की शुरुआत हो रही है। इनमें कुंडम से शहपुरा से डिंडोरी से 30 किमी डिंडोरी से सागर टोला 86 किमी, डिंडोरी से मंडला 101 किमी और समनापुर से बाजार तक मार्ग का उन्नयन शामिल है।

ये भी पढ़ें : Bhopal News: भोपाल के प्रभात चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर, लाखों लोगों को ट्रेफिक से...ये भी पढ़ें : Bhopal News: भोपाल के प्रभात चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर, लाखों लोगों को ट्रेफिक से...

Comments
English summary
Union Minister Nitin Gadkari to lay foundation stone of Rs 5315 crore road project mp latest news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X