भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोपाल में कलियासोत डैम पर घूमता दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो, DFO ने दिए सुरक्षा के निर्देश

भोपाल के कलियासोत डैम के किनारे सोमवार शाम को एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Google Oneindia News

भोपाल, 27 सितंबर। राजधानी के कलियासोत डैम के किनारे सोमवार शाम को एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दे शहर से सटे 13 शटर गेट क्षेत्र में कलियासोत डैम के किनारे एक युवा बाघ घूमता नजर आया। इस बाघ को देखकर राहगीर मोहित हो उठे और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। यह बाघ जागरण लेकसिटी की ओर से निकला और नदी पार करके बाल्मी पहाड़ी की ओर चला गया। बाघ तार फेंसिंग को फांद कर जंगल में दाखिल हो गया। वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघ शहरी क्षेत्र में प्रवेश न करें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। तार फेंसिंग को ठीक किया जा रहा है। जो बाघ दिखाई दिया उसके सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

Recommended Video

भोपाल में कलियासोत डैम पर दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो
भोपाल में बाघ को देखकर राहगीर हुए खुश

भोपाल में बाघ को देखकर राहगीर हुए खुश

कलियासोत डैम किनारे बाघ को देखकर राहगीर खुश हो गए। जिस किसी ने भी यह दृश्य देखा, वे अपने मोबाइल में इसको कैद करने लगा। किसी ने कहा कि हमारी ओर आ रहा है। वहीं कुछ कहने लगे कि देखो कितना बड़ा है और कुछ ने तो उसे मां दुर्गा का वाहन मान लिया। कुछ उसकी चाल के दीवाने हो गए। इतना सब कुछ होता रहा, लेकिन उसे फर्क नहीं पड़ा। 5 मिनट बाद बाघ तार फेंसिंग पार करके बाल्मी पहाड़ियों की ओर चला गया और राहगीरों की नजरों से दूर हो गया। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। असल में लोगों ने लंबे समय बाद भोपाल के नजदीक बाघ को देखा इसलिए इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

बाघिन-123 का बेटा है ये युवा बाघ

बाघिन-123 का बेटा है ये युवा बाघ

वन कर्मियों ने बताया कि युवा भाग बाघिन-123 का बेटा है। इस बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया था। यह बाग उनमें से ही एक है। भोपाल में अब तक 22 बाघ मिलने के साक्षय मिल चुके हैं। लेकिन यह हमेशा स्थाई नहीं होते, बल्कि रातापानी वन्य जीव अभ्यारण से आते हैं। और लौट जाते हैं। बाकी सूचना के बाद भोपाल सामान्य वन मंडल का अमला कलियासोत के आसपास गस्त कर रहा है।

तार फेंसिंग बाघों के प्राकृतिक रास्ते में व्यवधान

तार फेंसिंग बाघों के प्राकृतिक रास्ते में व्यवधान

वन्य प्राणी प्रेमी राशिद नूर खान ने बताया कि बाल्मी प्रबंधन द्वारा अपने जंगल को कवर्ड करने के लिए तार फेंसिंग करके बाघों के प्राकृतिक रास्तों में व्यवधान डाला गया है, जो ठीक नहीं है अगर इन्हें रास्ता नहीं मिला तो ये किसी दिन यह शहर के अंदर ही दाखिल हो जाएंगे। इसलिए समय रहते हुए इस पर प्रशासन और शासन को ध्यान देना चाहिए

डीएफओ ने दिए बाघ की सुरक्षा के निर्देश

डीएफओ ने दिए बाघ की सुरक्षा के निर्देश

भोपाल सामान्य वन विभाग मंडल के डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि बाघ के भ्रमण पर लगातार वन विभाग की नजर है। जो युवा बाघ दिखाई दिया हैं उसकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बाघ अभी बाल्मी पहाड़ियों की ओर चला गया है। हो सकता है कि वे पानी पीने के लिए कलियासोत डैम के किनारे आ गया हो।

ये भी पढ़ें : ITI कैंपस में MMS कांड का मुख्य आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, प्रशासन ने भोपाल में उस...

English summary
Tiger roaming on Kaliasot dam in Bhopal, video viral, DFO gave instructions for safety
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X