भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP पंचायत चुनाव: हारे हुए प्रत्याशी ने मतदान कर्मियों को बनाया बंधक, रात भर चलता रहा हंगामा

Google Oneindia News

सतना, 9 जुलाई। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरा और आखरी चरण संपन्न होने के बाद शुक्रवार की पूरी रात हंगामा मचा रहा। देर रात मचे इस हंगामे को प्रशासन ने जैसे-तैसे शांत कराया। ये हंगामा सतना जिले के चोरहटा गांव में हुआ। यहां हारे हुए सरपंच प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया और भीड़ इकट्ठी कर ली। इसके बाद उसने और उसके समर्थकों ने मतदानकर्मी को मतदान केंद्र से बाहर नहीं आने दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पूरी अमरपाटन- सतना सड़क जाम कर दी और पुलिस की गाड़ी को भी बंधक बना लिया‌। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली।

Satna Panchayat Chunav

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 8 जुलाई को पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए हर संभव कोशिश की। लेकिन सतना जिले में देर रात मतगणना पूरी होने के बाद ही हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, रामपुर बघेलान जनपद के ग्राम चोरहटा में सरपंच पद के प्रत्याशी गोरेलाल प्रजापति, संजीव सिंह परिहार से 35 मतों से चुनाव हार गए। चुनाव में मिली हार के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस गाड़ी को बंधक बना लिया और रोड जाम कर के उसके आगे धरना देने लगे। गोरेलाल ने आरोप लगाया कि जीते प्रत्याशी संजीव ने फर्जी मतदान करवाया है। उसने दोबारा वोट डलवाने के लिए आवेदन दिया।

Satna Panchayat Chunav1

अपर कलेक्टर को दिया आवेदन

विवाद की सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर राजेश साही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाइश दी। इसके बाद गोरेलाल प्रजापति और उसके समर्थकों ने अपर कलेक्टर को आवेदन सौंप कर दोबारा वोट डलवाने की मांग कीऋ प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उसके बाद मामला ठंडा हुआ और सभी मौके से चले गए। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। तीसरे और आखिरी चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ। 65 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया जबकि पुरुषों का प्रतिशत सिर्फ 60 फीसदी रहा।

Satna Panchayat Chunav3

मतदान में आगे रहीं महिलाएं

ग्रामीण इलाकों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं वोट डालने में आगे रहीं। पुरुषों के मुकाबले 5 फ़ीसदी ज़्यादा महिलाओं ने मतदान किया। गुना में सबसे ज्यादा वोट डाले गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 39 जिलों में गुना जिला आगे रहा। गुना जिले में 75 फ़ीसदी मतदान हुआ। उसके बाद नीमच में 74 फ़ीसदी वोट पड़े। महिलाओं के मतदान के मामले में नीमच जिले ने बाजी मारी। नीमच में 76.9% महिलाओं ने मतदान किया। गुना में 76.4 फ़ीसदी महिलाओं ने वोट डाला। प्रदेश भर में गुना जिले में वोट के मामले में पुरुष आगे रहे. गुना जिले में 73.7%पुरुषों ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें- BSP पर फिर लगा टिकट बेचने का आरोप, कांग्रेस MLA ने कहा- BJP ने इतने रुपए में दिलवाई टिकट'यह भी पढ़ें- BSP पर फिर लगा टिकट बेचने का आरोप, कांग्रेस MLA ने कहा- BJP ने इतने रुपए में दिलवाई टिकट'

Comments
English summary
MP Panchayat elections: The losing candidate made the polling personnel hostage, the ruckus continued throughout the night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X