भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

kamal nath cabinet : मध्यप्रदेश के इन 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

Bhopal News , भोपाल। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल गठन के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी अपनी टीम चुन ली है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री कमलनाथ शाम को नए मं​त्रिमंडल की पहली अनौपचारिक बैठक लेंगे।

MP Cm kamal naths cabinet minister oath ceremony

बता दें कि कमलनाथ मंत्रिमंडल (kamal nath cabinet) के नाम तय करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी है। दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ मंथन करने के बाद सोमवार रात करीब दो बजे मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा की गई।

कमलनाथ सरकार में 28 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिला है। सभी को कैबिनेट का दर्जा दिया गया है। चौथी बार विधायक बने एनपी प्रजाप​ति को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से चार बार जीत चुके एनपी प्रजा​पति संसदीय मामलों के अच्छे जानकार हैं।

फिर नहीं चली ज्योतिरादित्य सिंधिया की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में ज्योतिरादित्य भी थे, लेकिन युवा चेहरे की बजाय अनुभव को प्राथमिकता मिली और बाजी कमलनाथ ने मारी। अब मंत्रिमंडल के गठन में भी कमलना​थ की ही चली है। अपने गुट के विधायकों को मंत्री बनवाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिल्ली में डेरा डाल रखा था, लेकिन कमलनाथ ने अपनी पसंद की टीम चुनी है। कमलनाथ की पसंद में दिग्विजय सिंह की भी सहमति थी।

मध्यप्रदेश के नए मंत्री (mp ministers list)

1- सज्जन सिंह वर्मा
2- बाला बच्चन
3- डॉ. गोविंद सिंह
4- आरिफ अकील
5- तुलसी सिलावट
6- गोविंद सिंह राजपूत
7- ओमकार मरकाम
8- सुखदेव पांसे
9- प्रभुराम चौधरी
10- जयवद्र्धन सिंह
11- हर्ष यादव
12- विजयलक्ष्मी साधौ
13- हुकुम सिंह कराड़ा
14- तरूण भनोट
15- लखन घनघोरिया
16- बृजेन्द्र सिंह राठौर
17- लाखन सिंह यादव
18- जीतू पटवारी
19- उमंग सिंघार
20- प्रद्युम्न सिंह
21- प्रदीप जायसवाल
22- महेंद्र सिसोदिया
23- इमरती देवी
24- प्रियव्रत सिंह
25- कमलेश्वर पटेल
26- सचिन यादव
27- पीसी शर्मा
28- सुरेंद्र सिंह बघेल

जानिए किस जाति, किस क्षेत्र से कितने मंत्री ?

मध्यप्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल में ​7 विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया और 21 विधायक कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के गुट के हैं। इसके अलावा क्षेत्रवार बात करें तो सबसे अधिक 5 मंंत्री मालवा-निमाड़ क्षेत्र से बनाए गए हैं। इसके अलावा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से 5, बुंदेलखंड से 3, महाकौशल से 4, मध्य क्षेत्र से 6, विंध्य क्षेत्र से एक विधायक को मंत्री बनने का अवसर मिला है। इनके अलावा कमलनाथ मंत्रिमंडल में सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। जाति के हिसाब से बात करें तो आठ ठाकुर, पांच एससी, चार एसटी, दो ब्राह्मण, पांच ओबीसी, तीन यादव जाति के विधायक मंत्री बने हैं।

Comments
English summary
MP Cm kamal nath's cabinet minister oath ceremony
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X