भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bansagar Dam: सीधी जिले में टूटी बाणसागर की दो नाहर, UP और MP कैनल टूटने से दहशत में ग्रामीण

Google Oneindia News

सीधी 26 सितंबर। मध्य प्रदेश में कई जिलों में इस समय बारिश का कहर जारी है। बारिश से कहीं बाढ़ के हालात हैं तो कहीं किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। आज सुबह बाणसागर नहर की यूपी कैनाल और एमपी कैनाल दोनों नैहरे टूट गई, जिसके चलते गांवों में चारों ओर पानी ही पानी भर गया है। लोगों के जहां घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं ग्रामीण सड़कें भी पानी के बहाव में बह गई हैं।

Recommended Video

सीधी जिले में टूटी बाणसागर की दो नाहर, UP और MP कैनल टूटने से दहशत में ग्रामीण
सीधी जिले में बाणसागर डैम

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाणसागर की उत्तर प्रदेश कैनाल चुरहट के टीकट खुर्द गांव में टूट गई है। जबकि मध्य प्रदेश मवई गांव में टूटी है। नहरों के टूटने से पानी का तेज बहाव हो रहा है गांव की सड़कें खेत और कच्चे घरों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। वहीं ग्रामीण दहशत में है।पानी के ज्यादा दहाव के कारण टूटी दोनों कैनालों ने गांवों में अफरा-तफरी फैला दी है। खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिसके कारण लोग घरों से बाहर भाग रहे हैं। गनीमत अच्छी थी कि दोनों कैनलों का पानी गांव में से बहते हुए नरकुई नदी में जा रहा है,पूरे मामले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वहीं लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बताया जा रहा है।

समाजसेवी सनीष सिंह ने आरोप लगाते हुए बोले कि नहर का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं हुआ था। कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। और आज नहर टूट गई। पानी में कई मवेशी बह गए।

तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया

चुरहट तहसीलदार अमृता सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में नहर टूटने की खबर मिली है।जानकारी मिलते ही प्रशासन ने बाणसागर डैम के गेट बंद कर दिए हैं। अधिकारियों के साथ मौका स्थल पर जा रहे हैं। कितना नुकसान हुआ है और कितने घर और लोग प्रभावित हुए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

अधीक्षण यंत्री आरपी सिंह के अनुसार

बाण सागर सिंचाई परियोजना के कार्यपालन अधीक्षण यंत्री आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की चुरहट अंतर्गत टीकटखुर्द ग्राम पंचायत के पास बाणसागर की उत्तर प्रदेश कैनाल में रात करीब 2 बजे पानी का रिसाव शुरू हो गया था। यह कैनाल सुबह फूट गई। इसका पानी मध्य प्रदेश की सिहावल कैनाल में आया। ज्यादा पानी आने से दोपहर करीब 12 बजे मवई पंचायत में यह कैनाल टूट गई। नहरों के टूटने से पानी का तेज बहाव आया, गांव की सड़क, खेत और कच्चे को भारी नुकसान हुआ हैं।

ग्रामीण छोटे लाल और मुन्ना लाल ने बताया कि नहर का पानी कुछ घरों में घुस गया। 1 किराना दुकान बह गई है। 15 बकरियां, 5 गाय और 3 भैंस बह गई। नहर के पानी ने 2 घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। नहर के निचले हिस्से में लगी धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें- Navratri: नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पढ़ें मैहर मां शारदा का इतिहास और महिमायह भी पढ़ें- Navratri: नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पढ़ें मैहर मां शारदा का इतिहास और महिमा

Comments
English summary
Madhya Pradesh and Uttar Pradesh canal of Bansagar Dam in Sidhi district broken, Nahar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X