भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा

CM शिवराज ने पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा।

Google Oneindia News

CM शिवराज ने शायराना अंदाज में PCC चीफ कमलनाथ पर कसा तंज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल दागने को लेकर पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा। शिवराज ने कहा कि कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है क्या। सीएम ने कहा कि कमलनाथ जी आप जनता को भ्रमित करते रहें, झूठ बोलते रहें और हम आपसे सवाल पूछे भी नहीं?

बता दे रविवार को तंजानिया की सत्ताधारी पार्टी सीसीएम का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश आया है। इस प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में सीएम शिवराज से मुलाकात की। इसके बाद सीएम शिवराज ने तंजानिया के डेलिगेशन के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और बोले मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या? सीएम ने कमलनाथ का नाम लेकर कहा कि तू इधर उधर की बात ना कर यह बता कि काफिला क्यों लुटा। वादे पूरे क्यों नहीं किए। सीएम ने कहा कि कमलनाथ जनता को भ्रमित कर रहे हैं और झूठ बोलने की राजनीति करते हैं। सीएम ने कहा कि मैं फिर कह रहा हूं कल मैंने पूछा था कि कांग्रेस ने 2018 में किसानों को वचन दिया था कि गेहूं, चना, सरसों से लेकर सभी फसलों पर बोनस देंगे। धेला नहीं दिया। अब भरमाने निकले हैं। शिवराज ने कहा कि जवाब देना पड़ेगा पहले किए वादे पूरे क्यों नहीं किए बोनस देने का वादा किया था उसका जवाब दो आज दूसरा सवाल फिर पूछ रहा हूं और हम फिर से पूछेंगे। दूध उत्पादक किसानों को दूध संघ के माध्यम से प्रति लीटर ₹5 बोनस देंगे 15 माह की सरकार में बोनस दिया क्या ? जवाब देना पड़ेगा।

सीएम शिवराज ने तंजानिया के डेलिगेशन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यह तय किया है कि अलग-अलग देशों के प्रतिनिधिमंडल हमारे देशों के राज्य में जाएं। सीसीएम पार्टी के उपाध्यक्ष श्री किनाना जी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल आया है। तंजानिया और भारत दो प्राचीन महान राष्ट्र हैं। जब श्री अटल जी प्रधानमंत्री थे तब से हमारे संबंध बहुत गहरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में इन संबंधों को और गहराइयां मिली हैं।

वहीं सीएम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर कहा कि मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को हार्दिक धन्यवाद दूंगा कि खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी मध्य प्रदेश को दी है। यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है। कल पूरे धूमधाम से तैयारी के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रारंभ हो रहे हैं। कल से हिंदुस्तान का दिल धड़का दो।

Recommended Video

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि तू इधर उधर की न बात कर

ये भी पढ़ें :शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक, MP में उद्योग लगाना होगा आसान, 3 साल तक रहेगी सारी अनुमति उसे छूटये भी पढ़ें :शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक, MP में उद्योग लगाना होगा आसान, 3 साल तक रहेगी सारी अनुमति उसे छूट

Comments
English summary
CM Shivraj Singh Chouhan taunted PCC chief Kamal Nath in a poetic way
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X