भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस बार ₹3 लाख करोड़ के पार ले जाएंगे MP का बजट, युवा समागम के कार्यक्रम में बोले CM शिवराज

सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि एक जमाना था जब मध्य प्रदेश का बजट केवल ₹21 हजार करोड हुआ करता था। हम इसे बढ़ाकर ₹2 लाख 79 हजार करोड ले गए, इस बार ₹3 लाख करोड़ के पार ले जाएंगे।

Google Oneindia News

CM Shivraj said in program of Yuva Samagam, budget of MP will be taken beyond ₹ 3 lakh crore

मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के जनकल्याण के कामों को विकास यात्रा के माध्यम से जनता को बताने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को युवाओं को साधने का काम किया। रविवार को भिंड से विकास यात्रा शुरू करने के पहले सीएम शिवराज आज राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित युवाओं के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्बूरी मैदान में आयोजित सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम कार्यक्रम में क्रिस्प CRISP द्वारा निर्मित लर्निंग मैनेजमेंट एवं विद्यार्थी ऐप का लोकार्पण भी किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए नीति बनाने और उनके समग्र विकास के लिए काम कर रही है। इस दौरान सीएम शिवराज ने 5 फरवरी से शुरू होने जा रही बीजेपी की विकास यात्रा का लोगों भी लॉन्च किया।

इस बार ₹3 लाख करोड़ के पार ले जाएंगे एमपी का बजट: CM

इस बार ₹3 लाख करोड़ के पार ले जाएंगे एमपी का बजट: CM

युवा समागम के कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा देश जैसे बढ़ रहा है, वैसे अपना मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है, बदल रहा है। हम इसे और बदलना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए हमें आपका साथ चाहिये। केवल सरकार का साथ नहीं बल्कि समाज और युवाओं का साथ चाहिये। आप केवल साधारण युवा नहीं हैं, बल्कि CMCLDP के छात्र हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि एक जमाना था जब मध्य प्रदेश का बजट केवल ₹21 हजार करोड हुआ करता था। हम इसे बढ़ाकर ₹2 लाख 79 हजार करोड रुपए ले गए, इस बार ₹3 लाख करोड़ के पार ले जाएंगे। देश की अर्थव्यवस्था में कभी हमारा योगदान 3.6% होता था, आज बढ़कर 4.6% हो गया है।

सिंचाई की क्षमता साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गई: CM

सिंचाई की क्षमता साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गई: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हमने 'लाडली बहना योजना' बनाई है। इसमें बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी सालभर में 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। खेती में मध्यप्रदेश ने चमत्कार करते हुए अन्न के भंडार भर दिए और गेहूं के उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ दिया। सिंचाई की क्षमता साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 45 लाख हेक्टेयर हो गई है। गड्ढों वाली सड़कों के मध्यप्रदेश में आज शानदार हाईवे का निर्माण हो रहा है। हमने लाडली लक्ष्मी योजना, किसान कल्याण योजना, संबल योजना जैसी जनकल्याण की अनेकों योजनाएं बनाईं। आपके नेतृत्व में आपके सहयोग से इन योजनाओं का लाभ जनता को ठीक से मिले, ये जिम्मेदारी आपको सौंपना चाहता हूं।

CMCLDP के पाठ्यक्रम को लेकर सीएम का बड़ा बयान

CMCLDP के पाठ्यक्रम को लेकर सीएम का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि CMCLDP का ये पाठ्यक्रम अब शासन के अन्य पाठ्यक्रमों के समकक्ष माना जाएगा। इसके साथ उच्च शिक्षा विभाग सहित शासन के अन्य विभागों की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ भी सीएमसीएलडीप के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा। इसमें छात्रवृत्ति का लाभ भी शामिल है। सीएमसीएलडीपी के सभी मेरे बेटे-बेटियों को शासन की योजनाओं के मूल्यांकन के लिए मानदेय सहित अधिकृत किया जाएगा। ताकि आपके काम के साथ-साथ उसका पारिश्रमिक भी सुनिश्चित हो जाए।

चयनित विद्यार्थी की योजनाओं में आवश्यक प्रोजेक्ट की होगी व्यवस्था

चयनित विद्यार्थी की योजनाओं में आवश्यक प्रोजेक्ट की होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की नोडल एजेंसी जन अभियान परिषद होगी। सामुदायिक नेतृत्व प्रशिक्षण योजना में जो चयनित विद्यार्थी योजनाओं में जन भागीदारी के लिए आगे आएंगे उनके लिए आवश्यक प्रोजेक्ट की व्यवस्था होगी। अपने लिए जिए तो क्या जिए, ए दिल! तू जी जमाने के लिए। आइये जनता की जिंदगी को बदलें मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएं। जनता की जिंदगी बदल पाए तो अपनी जिंदगी भी धन्य होगी। सीएमसीएलडीपी मेरा अभिन्न परिवार है।

Recommended Video

मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान का अलहदा अंदाज, अपनी कुर्सी पर बैठाकर गरीब धर्मासुर के पैर पखारे

ये भी पढ़ें : विदिशा से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 73 लाख किसानों के खाते में भेजें 1465 करोड़ रुपएये भी पढ़ें : विदिशा से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 73 लाख किसानों के खाते में भेजें 1465 करोड़ रुपए

Comments
English summary
CM Shivraj said in program of Yuva Samagam, budget of MP will be taken beyond ₹ 3 lakh crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X