भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM शिवराज ने की शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की जमकर तारीफ, NAS2021 में 17 से सीधे 5 वें स्थान पर एमपी

भोपाल में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि NAS2021 में मध्यप्रदेश 17 वे से सीधे 5 वें स्थान पर आया है। इसके लिए उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की जमकर तारीफ की ।

Google Oneindia News

भोपाल,4 जून। राजधानी में 'राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021' के विश्लेषण और भावी रणनीति पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ CM शिवराज सिंह चौहान ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं (NAS2021) में इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों और पूरी टीम को बधाई देता हूं। हम 17वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर आए, यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है। अब हमें पहले स्थान पर आने के लिए संकल्प लेना है। हमने तय किया कि शिक्षा में कर्मी कल्चर का स्थान नहीं रहेगा। हमने धीरे-धीरे इस कर्मी व्यवस्था को समाप्त करने का कार्य किया। गुरु और शिक्षक कभी भी कर्मी नहीं हो सकते हैं। ये तो बच्चों को मार्ग दिखाने वाले हैं।

2021' में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन : CM शिवराज

2021' में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन : CM शिवराज

सीएम ने कहा कि 'राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021' में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन रहा है। इसलिए सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से कमतर न समझें। एक नई शिक्षा संस्कृति का जो विकास हुआ है, उसके लिए मंत्री जी और पूरी टीम को बधाई। पढ़ाने के लिए एक सोच चाहिये, एक माइंडसेट चाहिये, एक संस्कृति चाहिये, वह आपने विकसित की है। सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बेहतर हो, इसके लिए हमें एक मैकेनिजम बनाना होगा। ये सभी बच्चे हमारे हैं, हम इन्हें प्रेरित करेंगे, तो और बेहतर परिणाम आयेंगे।

शिक्षक और पालक महीने में एक बार साथ बैठें : सीएम शिवराज

शिक्षक और पालक महीने में एक बार साथ बैठें : सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षक और पालक महीने में एक बार साथ बैठें। इस दौरान शिक्षक पालक को बतायें कि आपका बच्चा इन विषयों में अच्छा और इनमें मेहनत की आवश्यकता है। दोनों मिलकर प्रयास करेंगे, तो परिणाम निश्चय और अच्छे होंगे। अगर कुपोषण के विरुद्ध अभियान में समाज जुड़ गया तो चमत्कार हो जाएगा। मैं इंदौर में हाथ ठेला लेकर निकला और कुछ ही देर में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए इंदौरवासियों ने कई ट्रक खिलौने भर दिये और साढ़े 8 करोड़ रुपये का चेक दे दिया। बच्चे तो माटी के लोंदे होते हैं, हम इन्हें जैसे गढ़ेंगे, वे वैसे ही बनेंगे। कर्मठता, ईमानदारी, देशभक्ति, अनुशासन जैसे भाव इनमें होने चाहिये। इससे ये भारत के निर्माण में अपनी अधिक उपयोगिता सिद्ध कर सकेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रदेश, जिले और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित करने का कार्यक्रम होना चाहिये। इससे शिक्षकों को श्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी।

सीएम शिवराज ने मंत्री इंदर सिंह परमार को दी बधाई

सीएम शिवराज ने मंत्री इंदर सिंह परमार को दी बधाई

सीएम शिवराज ने कहा कि एक नई शिक्षा संस्कृति का जो विकास हुआ है, उसके लिए मैं मंत्री इंदर सिंह परमार Inder Singh Parmar और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।

पढ़ाने के लिए एक सोच चाहिए, एक माइंडसेट चाहिए, एक संस्कृति चाहिए, वह आपने विकसित करने की कोशिश की है।गुणवत्तापूर्ण के शिक्षा के लिए शैक्षिक संवाद जारी रखें।

फ्रांस के राजदूत ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

फ्रांस के राजदूत ने सीएम शिवराज से की मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से सीएम हाउस पर फ्रांस के राजदूत इमानुएल लेनिन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इमानुएल लेनिन का मध्यप्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में पर्यटन, औद्योगिक विकास, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य,प्राकृतिक कृषि और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विशेष परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है। उद्योग के क्षेत्र में फ्रांस की विभिन्न कम्पनियों ने रूचि व्यक्त की है। शिक्षा के क्षेत्र में फ्रेंच और हिंदी के परस्पर शिक्षण के लिए प्रयास किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान,कहा- गांधी-पटेल-बोस की त्रिवेणी हैं प्रधानमंत्री मोदी

Comments
English summary
CM Shivraj praised School Education Minister Inder Singh Parmar, Madhya Pradesh reached 5th straight from 17th in NAS2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X