भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जाते-जाते 6 लोगों को जिंदगी दे गईं 62 साल की विमला, अब 12 साल के लड़के के ​सीने में धड़केगा इनका दिल

Google Oneindia News

भोपाल। वो अब इस ​दुनिया में नहीं रहीं। बुधवार सुबह रुखसत हो गईं, मगर जाते-जाते 6 लोगों को नई जिंदगी दे गईं। नाम है विमला अजमेरा। मध्य प्रदेश के भोपाल डिपो चौराहा स्थित सह्याद्रि परिसर निवासी 62 वर्षीय विमला अजमेरा का दिल अब 12 साल के लड़के सीने में धड़केगा। वहीं अन्य अंग भी किसी और की जिंदगी के काम आएंगे। दरअसल, बुधवार सुबह ब्रेनडेड घोषित विमला अजमेरा के परिजनों ने इसके बाद उनकी दोनों किडनी,कॉर्निया, हार्ट और लिवर डोनेट कर दिए हैं। गुरुवार सुबह सर्जरी के बाद विमला का हार्ट आठ बजे की फ्लाइट से मुंबई भेजा गया है।

मई में हुआ था विमला का एक्सीडेंट

मई में हुआ था विमला का एक्सीडेंट

बता दें कि ​करीब दो माह पहले विमला का एक्सीडेंट हो गया था। 22 मई को सुबह टीटी नगर स्थित जैन मंदिर में पूजा करने पैदल जा रही थी। इस समय एक बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने तत्काल उन्हें कॅरियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। बुधवार को सुबह उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया गया।

जानिए कौनसा अंग किसके काम आएगा

जानिए कौनसा अंग किसके काम आएगा

विमला का हार्ट मुम्बई के 12 वर्षीय बच्चे के काम आएगा। वह मुम्बई के फोर्टिस हॉस्पिटल में हार्ट डिसीज से जूझ रहा है। डॉक्टरों ने मंगलवार विमला को ब्रेड डेड घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। रात में 11 बजे विमला की बॉडी सिद्घांता अस्पताल में शिफ्ट की गई। बुधवार को एपनिया टेस्ट हुआ। मरीज का लिवर सिद्धांता के मरीज को, किडनी बंसल व चिरायु अस्पताल के मरीजों को लगेगी। कॉर्निया जीएमसी में भर्ती दो मरीजों को लगाए जाएंगे।

वो हर ऑर्गन ले लीजिए जो दूसरों को जिंदगी दे

वो हर ऑर्गन ले लीजिए जो दूसरों को जिंदगी दे

भोपाल ऑर्गन डोनेशन सोसायटी की प्रेसीडेंट डॉ. अमिता चांद जब कॅरियर मेडिकल कॉलेज पहुंची तो रमेशचंद पत्नी विमला के ऑर्गन डोनेट करने के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर चुके थे। उन्होंने अमिता से कहा कि मेरी पत्नी का वो हर ऑर्गन ले लीजिए जो किसी की जान बचाने के काम आ सके।

सास के नक्शे कदम पर बहू

सास के नक्शे कदम पर बहू


विमला के बेटे अनुराग अजमेरा ने बताया कि 2014 में उनकी दादी हीरामणी की मौत हो गई थी। दादी की इच्छानुसार गांधी मेडिकल कॉलेज में उनका देहदान कर दिया गया था। विमला के पति रमेशचंद ने बताया कि उनकी पत्नी हमेशा लोगों की मदद करती थी। उनकी कमी तो कभी पूरी नहीं होगी। लेकिन सुकून है कि उसके ऑर्गन से 6 लोगों को नई जिंदगी मिलेगी।

<strong>लिव इन में पैदा हुई बेटी को मां ने नहीं पिलाया दूध, बोली-'स्तनपान से सुंदरता पर पड़ता है फर्क', तबीयत बिगड़ी</strong>लिव इन में पैदा हुई बेटी को मां ने नहीं पिलाया दूध, बोली-'स्तनपान से सुंदरता पर पड़ता है फर्क', तबीयत बिगड़ी

Comments
English summary
Brain Dead Woman Vimla AJmer gave new life to 6 peoples in Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X